हिन्दू युवा वाहिनी के लोग भूले मर्यादा, मातम में मनाया जश्न
BY Jan Shakti Bureau2 May 2017 9:08 AM GMT
Jan Shakti Bureau2 May 2017 11:01 AM GMT
लखनऊ : जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा के पास पाकिस्तान द्वारा दो जवानों की हत्या और उनके शवों के साथ बर्बरता के बाद जिले में मातम का माहौल है. देवरिया में शहीद प्रेम सागर को भी अंतिम विदाई दी जा रही है. शहीद प्रेम सागर की बेटियां भी पाकिस्तान पर कार्रवाई की मांग कर रही हैं.
ताज़ा अपडेट्स के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें
वही प्रखर राष्ट्रवाद का दावा करने वाली हिन्दू युवा वाहिनी के सदस्य अपने प्रदेश अध्यक्ष के सवागत सम्मान समारोह में व्यस्त है. आज मंगलवार को देवरिया के जिला पंचायत सभागार में हिन्दू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं ने अपने अध्यक्ष का सवागत कार्यक्रम किया. जिसमे मर्यादायों का ख्याल नहीं रखा गया.एक तरफ जनपद सहित समस्त देशवासी शोक में डूबे हैं वही हिन्दू युवा वाहिनी जश्न मन रही है
Next Story