Janskati Samachar
उत्तर प्रदेश

परीक्षा केंद्र रद्द किए जाने पर समाजवादी छात्रसभा का विरोध प्रदर्शन

परीक्षा केंद्र रद्द किए जाने पर समाजवादी छात्रसभा का विरोध प्रदर्शन
X

फैजाबाद:अवध विश्व विद्यालय के कुलपति द्वारा साकेत महाविद्यालय के छात्र छात्राओं के भविष्य से खिलवाड़ किये जाने से समाजवादी छात्रसभा में रोष के लहर दौड़ गई है.

Facebook पर हमारे पेज को लाइक करने के लिए क्लिक करें

प्राप्त सुचना के अनुसार परीक्षा केंद्र को अचानक रद्द किए जाने पर समाजवादी छात्रसभा ने साकेत महाविद्यालय के सड़कों पर बैठकर विरोध प्रदर्शन किया. साथ ही प्रशासन और अवध विश्व विद्यालय के कुलपति को चेतावनी दे दी की 24 घण्टे के अंदर फैसला वापस ले नहीं लिया गया t

तो छात्रसभा और साकेत महाविद्यालय के छात्र उग्र आंदोलन करने पर बाध्य होंगे

कुलपति के बार बार कुठाराघात फैसले और पूर्व के तमाम भ्रष्ट नीतियों की शिकायत को लेकर कल सुबह छात्रसभा का प्रतिनिधिमंडल यूपी के राज्यपाल

से भी मिलेगा।

ताज़ा अपडेट्स के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें

इस दौरान समाजवादी छात्रसभा प्रदेश अध्यक्ष दिग्विजय सिंह देव , प्रदेश उपाध्यक्ष राकेश कुमार दीपू , मोनू दुबे , समाजवादी छात्रसभा जिलाध्यक्ष विनय मौर्या , प्रदेश सचिव अनुराग सिंह , प्रदेश सचिव सैय्यद रज़ा रिज़वी , विजय नारायण यादव , सुनील सोनी , शिवांशु तिवारी , नागेश प्रताप सिंह , रोहित तिवारी , रजत गुप्ता , मो शानू , शाहबाज़ लकी , निर्भय पाण्डेय , इन्द्रसेन पहलवान , राजू यादव , इमरान हाशमी , आलोक सिंह , अजय आज़ाद , रिशु प्रताप सिंह सहित तमाम सैकड़ो छात्रनेता और छात्र छात्राएं मौजूद रही ।।

Next Story
Share it