7 वर्ष के बच्चे के साथ युवक ने किया कुकर्म
BY Jan Shakti Bureau20 Dec 2017 6:06 AM GMT

X
Jan Shakti Bureau20 Dec 2017 6:06 AM GMT
देवरिया: स्कूल से घर जा रहे बच्चे के साथ गांव के एक युवक ने कुकर्म कर दिया .मालिक ने घर पहुंचकर घटना की जानकारी परिजनों को दी परिजनों ने जिला अस्पताल पहुंचकर बच्चे का इलाज कराने के साथ पुलिस को सूचना दी घटना के बाद आरोपी फरार है गौरी बाजार थाना क्षेत्र के एक युवक गांव के 7 वर्षीय मासूम गांव के एक ही विद्यालय में कक्षा दो के छात्र है सोमवार को वह विद्यालय से घर जा रहा था इसी दौरान टॉफी का लालच देकर एक ही वक्त उसे अरहर के खेत में ले जाकर कुकर्म कर दिया.
बच्चे ने घर में घुसकर घटना के बारे में अपनी मां को बताया परिजन बालक को लेकर तत्काल बैतालपुर स्वास्थ्य केंद्र को लेकर पहुंचे डॉक्टर ने बालक का मेडिकल किया पीड़िता ने घटना की सूचना बैतालपुर चौकी प्रभारी को दी उधर बच्चे की स्थिति गंभीर देखकर डॉक्टर ने जिला अस्पताल सर्जन के पास रेफर कर दिया आरोपी घर छोड़कर फरार हो गया है.
पत्रकार गौरव कांत जायसवाल
Next Story