Janskati Samachar
उत्तर प्रदेश

योगीराज: गोंडा में नहीं थम रहा अपराध, दलित लड़की से रेप से सनसनी: पढ़ें पूरी खबर

योगीराज: गोंडा में नहीं थम रहा अपराध, दलित लड़की से रेप  से सनसनी: पढ़ें पूरी खबर
X

भाजपा शासित उत्तर प्रदेश में अपराधी बेलगाम हो चुके हैं. ताज़ा मामला गोंडा थाना क्षेत्र का है जहाँ एक गांव में दलित महिला को दुकान में बंधक बना कर उसके साथ रेप की शर्मनाक घटना सामने आई है। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दुकान से बालिका को बरामद करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।


जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के एक गांव की दलित बालिका सोमवार दोपहर खेत में काम करने गई थी। वहां से लौटने लगी तो रास्ते में पड़ने वाली एक किराने की दुकान वाले ने उसे झांसा देकर बुला लिया। दुकान में उसे बंद कर रेप की वारदात को अंजाम दिया। जब पांच घंटे तक बालिका नही लौटी तो परिजनों ने तलाश शुरू कर दी। शक होने पर लड़की के किराने की दुकान में होने की सूचना पुलिस को दी।


सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी सियाराम वर्मा को गिरफ्तार कर लिया। एसओ विनोद कुमार यादव ने बताया कि पीड़िता के परिवार की तहरीर पर पास्को एक्ट, दलित एक्ट, रेप समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज कर लिया गया है। पीड़िता को मेडिकल जांच के लिए जिला महिला अस्पताल भेजा गया है।

Next Story
Share it