विकास यादव के नेतृत्व में रथयात्रा आज पहुंचेगी पूर्वी विधानसभा
BY Jan Shakti Bureau14 May 2017 7:26 AM GMT
X
Jan Shakti Bureau14 May 2017 8:09 AM GMT
लखनऊ: "चलो चलें अखिलेश के संग" स्लोगन के विकास यादव के नेतृत्व में निकली रथयात्रा आज पूर्वी विधानसभा पहुंचेगी. युवजनसभा के राष्ट्रिय अध्यक्ष के अगुवाई में निकली इस रथयात्रा ने नौजवानों में उत्साह भर दिया हैं. बड़ी संख्या में युवा पार्टी की सदस्य्ता ग्रहण कर सामाजिक न्याय की लड़ाई लड़ने का संकल्प ले रहे हैं.
युवजनसभा का कहना हैं की इस सदस्यता अभियान के ज़रिये लाखों की संख्या में युवाओं को तैयार कर सामाजिक न्याय की लड़ाई को प्रदेश में तेज़ किया जाएगा. वही भाजपा के नेतृत्व प्रदेश में बढ़ रही अराजकता के खिलाफ मोर्चा खोला जायेगा.
Next Story