Home > प्रदेश > उत्तर प्रदेश > उत्तर प्रदेश में शुरू हुआ सास बहु टाइप ड्रामा, योगी ने कहा- औरगंजेब की तरह अवसरवादी हैं अखिलेश
उत्तर प्रदेश में शुरू हुआ सास बहु टाइप ड्रामा, योगी ने कहा- औरगंजेब की तरह अवसरवादी हैं अखिलेश
BY Jan Shakti Bureau8 Sep 2018 4:37 AM GMT
X
Jan Shakti Bureau8 Sep 2018 10:15 AM GMT
लखनऊ: समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की तुलना मुगल शासक औरगंजेब से करते हुये उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को कहा कि अवसरवादिता में सपा मुखिया को कोई सानी नही है। पिछड़ा वर्ग मोर्चा सम्मेलन को संबोधित करते हुये योगी ने यहां कहा, 'जो अपने बाप-चाचा का नहीं हुआ, वो आपको अपने साथ जोडऩे की बात करता है। इतिहास में एक पात्र आते हैं, कैसे उन्होंने अपने बाप को कैद करके रखा था। इसलिए कोई मुसलमान अपने बेटे का नाम औरंगजेब नहीं रखता। कुछ ऐसा ही समाजवादी पार्टी के साथ जोड़ा गया है।'
गौरतलब है कि गुरूवार को सपा अध्यक्ष ने अपने एक बयान में कहा था कि 2019 के लोकसभा चुनाव के बाद योगी आदित्यनाथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री की कुर्सी पर नहीं रहेंगे। उन्होंने कहा, 'निषाद राज के वंशज के रूप में आज सब एक महान परंपरा के वाहक रहे है। देश और समाज की रक्षा के लिए आपका समाज सदैव समर्पित रहा है। उन्होंने कहा कि आपके समाज ने देश को बहुत कुछ दिया है।'
Next Story