Janskati Samachar
उत्तर प्रदेश

सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव के घर नोटिस लेकर पंहुचा सिपाही, सुरक्षाकर्मियों ने उलटे पांव वापस भेजा

सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव के घर नोटिस लेकर पंहुचा सिपाही, सुरक्षाकर्मियों ने उलटे पांव वापस भेजा
X

लखनऊ। आइपीएस अधिकारी अमिताभ ठाकुर को फोन पर धमकी दिए जाने के मामले में पुलिस अब सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव की आवाज का नमूना लेने का प्रयास कर रही है। इस संबंध में आवाज का नमूना देने की सहमति संबंधी नोटिस लेकर मंगलवार को एक सिपाही विक्रमादित्य मार्ग स्थित मुलायम सिंह यादव के आवास भेजा गया था। लेकिन, उसे सुरक्षाकर्मियों ने बाहर से ही लौटा दिया।


सपा संरक्षक मुलायम सिंह के खिलाफ दर्ज कराए गए मुकदमे के विवेचक सीओ हजरतगंज अवनीश मिश्र के मुताबिक मामले में आवाज का नमूने देने की सहमति प्रदान करने के संबंध में आरोपित मुलायम सिंह को एक नोटिस भेजा गया था। नोटिस लेकर गए सिपाही की मुलाकात मुलायम सिंह से नहीं हो सकी। गेट पर मिले सुरक्षाकर्मियों ने सिपाही से कहा कि वे मुलायम सिंह से पूछकर ही नोटिस रिसीव करेंगे। इस बाबत उनकी ओर से पुलिस को खुद सूचित कर दिया जाएगा।


इस पर पुलिसकर्मी वापस लौट आया। सीओ के मुताबिक यह स्पष्ट नहीं हो सका कि मुलायम सिंह यादव अपने आवास पर मौजूद थे अथवा नहीं। पुलिस अब रजिस्टर्ड डाक से नोटिस भेजेगी। ध्यान रहे, आइपीएस अमिताभ ठाकुर को फोन पर धमकी दिए जाने के मामले में कोर्ट ने विवेचक को नियमानुसार मुलायम सिंह यादव की आवाज का नमूना लेकर उसका फोरेंसिक परीक्षण कराने का आदेश दिया था।

Next Story
Share it