अखिलेश के साथ इनकी हुई गिरफ्तारी, नामों की सूची देखें यहाँ
BY Jan Shakti Bureau17 Aug 2017 7:24 AM GMT

X
Jan Shakti Bureau17 Aug 2017 7:24 AM GMT
औरैया में नामांकन के दौरा हुए पथराव ,लाठी चार्ज और फिर सपा नेताओं की गिरफ्तारी से नाराज़ सपा कार्यकर्ता एक तरफ जहाँ चौबेपुर में GT रोड जाम कर के प्रदर्शन कर रहे हैं वहीँ सपा छात्र सभा के लोगो ने बर्रा थाना क्षेत्र के हाइवे पर योगी सरकार का फूंका पुतला है. इस दौरान औरैया के लिए निकले सपा सुप्रीमो एवं उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम अखिलेश यादव को भी कुछ ही देर पहले उन्नाव के हसनगंज थाना क्षेत्र में गिरफ्तार कर लिया गया है. सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव की गिरफ्तारी होते ही सपा के खेमे में हड़कंप मच गया. इस दौरान अखिलेश यादव के साथ कई आनीओं को भी गिरफ्तार किया गया है.
Next Story