Janskati Samachar
उत्तर प्रदेश

जानिए किस पार्टी की नेता हुई गिरफ्तार, हो गई जेल

जानिए किस पार्टी की नेता हुई गिरफ्तार, हो गई जेल
X

शाहजहांपुर। यूपी के शाहजहांपुर में बैंक से धोखाधड़ी के मामले में कोर्ट ने महिला नेता सीमा वर्मा को जेल भेज दिया है। सीमा वर्मा 2012 में तिलहर विधानसभा सीट से पीस पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ चुकीं हैं। बता दें कि यह आठ लाख का धोखाधड़ी का मामला है। इस मामले में एक आरोपी को पहले ही जेल भेजा जा चुका है आठ लाख का किया धोखाधड़ी दरअसल यह धोखाधड़ी का मामला नवंबर 2016 का है। तिहलर थाना क्षेत्र निवासी सीमा वर्मा के पास कौशल विकास योजना का सेंटर था।


आरोप है कि इस योजना के अंतर्गत सीमा वर्मा ने आठ लाख का एक चेक अमन शर्मा नाम के शख्स को स्टेट बैंक आफ इंडिया बैंक का दिया था। जब अमन शर्मा ने उस चेक को बैंक मे जमा किया तो पता चला कि चेक फर्जी है जिसके बाद बैंक मैनेजर ने अमन शर्मा के खिलाफ को पुलिस थाने में धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया था।


जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि यह चेक सीमा वर्मा ने जारी किया था जिसके बाद पुलिस ने सीमा वर्मा को गिरफ्तार किया था।बीमारी का बहाना बना अस्पताल में हुईं भर्ती पुलिस हिरासत के दौरान सीमा वर्मा ने हालत बिगड़ने की शिकायत की जिसके बाद उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। अस्पताल में भर्ती होने के बाद सीमा वर्मा उसी दिन हाईकोर्ट से अपनी गिरफ्तारी के मामले में स्टे लेकर आई जिसके बाद वो लगभग दो महीने से पुलिस कि गिरफ्त बाहर थी। बुधवार को इस मामले में सीमा वर्मा की कोर्ट में पेशी थी।

Next Story
Share it