Janskati Samachar
उत्तर प्रदेश

उत्तर प्रदेश: 13 दिन बाद कब्र से निकाली गई लाश, जानिए क्या है मामला

उत्तर प्रदेश: 13 दिन बाद कब्र से निकाली गई लाश, जानिए क्या है मामला
X

चंदौलीः चंदौली जिले में अजीबो-गरीब मामला सामने आया है। जहां एक नाबालिग युवती के शव को दफनाए जाने के बाद उसकी कब्र से बाहर निकाला गया। बता दें 24 अप्रैल को मुगलसराय कोतवाली के वार्ड नंबर 2 के मुस्लिम इलाके में एक नाबालिग लड़की की संदिग्ध परिस्थितियों में जलकर मौत हो गई थी। जिसके बाद आनन-फानन में उसके शव को दफना दिया गया था। जिसके बाद परिजनों ने जिलाधिकारी चंदौली से मिलकर अपनी मृत बेटी के शव का पोस्टमॉर्टम कराने का आग्रह किया है।


परिजनों की शिकायत पर कसाब महल स्थित कब्रिस्तान से एसडीएम मुगलसराय सीओ सदर के साथ मुगलसराय कोतवाली पुलिस ने अपने सामने कब्र को खुदवाकर शव निकलवाया और उसे पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया। एसडीएम मुगलसराय का कहना है पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद स्थिति साफ हो पाएगी। अगर आरोप साबित हुए तो दोषियों खिलाफ कानून कार्रवाई की जाएगी। मृतका के पिता ने मामले पर दिया ये बयान मृतका के पिता ने बताया की 24 अप्रैल 2017 को रोज की तरह वे रेलवे स्टेशन पर चने बेचने चले गए।


घरेलू काम से मृतक की मां भी गई हुई थी। इसी दौरान मौका पाकर मकान मालिक और एक अन्य किराएदार ने नाबालिग लड़की के साथ पहले तो दुष्कर्म किया और उसकी गला दबाकर उसकी हत्या कर दी। यही नहीं इस जघन्य अपराध को छुपाने के लिए बेटी के चेहरे पर तेजाब डालकर जला दिया। जब मै स्टेशन से घर लौटा तो बेटी का शव नग्न अवस्था में घर में पड़ा हुआ था। यह देखते ही मैं और मेरी पत्नी बदहवास हो गए। हमारे रोने-चिल्लाने की आवाज सुनकर आसपास के लोग पहुंचे जिसके बाद बेटी के शव को आनन-फानन में कब्रिस्तान में दफना दिया गया।


घटना के एक-दो दिन बाद हम लोगों को आशंका हुई कि हमारी बेटी के साथ दुष्कर्म हुआ है और उसकी हत्या की गई है। आप को बता दें की घटना के बाद मृतका के परिजनों ने 4 मई को डीएम और एसपी से मिलकर मृतका के शव का पोस्टमॉर्टम कराने की गुहार लगायी। जिसे गम्भीरता से लेते हुए डीएम चंदौली हेमंत कुमार ने सहमति जताते हुए एसडीएम मुगलसराय के नेतृत्व में एक टीम बनाई। एसडीएम मुगलसराय के नेतृत्व में टीम कब्रिस्तान पहुंचे और शव को निकाला गया। मृतका का चेहरा बुरी तरह जला हुआ था। शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।

Next Story
Share it