Janskati Samachar
उत्तर प्रदेश

लखनऊ के बाद कानपुर में भी समाजवादी छात्र सभा ने सीएम योगी का किया विरोध, दिखाए काले झंडे

लखनऊ के बाद कानपुर में भी समाजवादी छात्र सभा ने  सीएम योगी का किया विरोध, दिखाए काले झंडे
X

लखनऊ. लगता है तीन महीने के कार्यकाल में प्रदेश की जनता मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से ऊब चुकी है इसी लिए चौबीस घंटे के अंदर दो बार योगी को काले झंडे दिखाए गए और योगी मुर्दाबाद के नारे लगे. आप को बता दें की मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार को कानपुर दौरे पर हैं.

सीएम योगी को आज फिर छात्रों के विरोध का सामना करना पड़ा. सीएम योगी कानपुर में एक कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे तो यहां पहले मौजूद समाजवादी छात्र सभा के कार्यकर्ताओं ने योगी मुर्दाबाद के नारे लगाना शुरू कर दिया और जमकर हंगामा किया.

इस दौरान कुछ कार्यकर्ताओं ने सीएम योगी को काले झंडे भी दिखाए. छात्र सभा का अध्यक्ष शुधांसुनेता ने कहा कि देश में किसानों पर अत्याचार बढ़ रहा है और योगी आदित्यनाथ किसानों के भले से देश के आगे बढ़ने की बात कह रहे हैं. उन्होंने कहा कि जब से बीजेपी की सरकार आई है सूबे में अपराध बढ़ गया है.

कल भी लखनऊ विश्वविद्यालय में एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे सीएम योगी के काफिले को छात्रों ने रोककर विरोध प्रदर्शन किया था, जिस पर मुख्यमंत्री ने काफी नाराजगी जाहिर की थी और अधिकारियों को तलब किया था, जिसके बाद करीब 14 छात्रों को पुलिस ने हिरासत में लिया था.

Next Story
Share it