Janskati Samachar
उत्तर प्रदेश

चोटी काटने की अफवाह पर इस तरह लोगों की हो रही जबर्दस्त कमाई

चोटी काटने की अफवाह पर इस तरह लोगों की हो रही जबर्दस्त कमाई
X

देश के कई राज्यों में महिलाओं की चोटी कटने का सिलसिला खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा है। राजस्‍थान के एक गांव से शुरू हुए चोटी कटवा का खौफ अब हरियाणा होते हुए यूपी के कई जिलों में पहुंच चुका है। कुछ लोग इसे भूत-प्रेत का साया बता रहे हैं तो कोई कह रहा है कि इसके पीछे शरारती तत्वों का हाथ हो सकता है। वहीं कुछ लोग इस घटना से छुटकारा दिलाने के नाम पर कुछ तांत्रिक धंधा करके मालामाल हो रहे है और कुछ लोग मंदिर में भीड़ लगा रहे हैं।


ये कुछ खास उपाय बता रहे हैं तांत्रिक-

समस्या इतनी गंभीर है कि लोग कैसे भी करके इस परेशानी से छुटकारा पाना चाहते हैं। इसके लिए वो तांत्रिक के पास जाकर तरह-तरह के उपाय कर रहे हैं। कई इलाकों में महिलाओं अपनी चोटी को पन्नी से ढककर बाहर निकल रही है। इसके साथ ही लोग दरवाजे के बाहर मेंहदी भी लगा रहे हैं। वहीं कुछ महिलाएं नीम के पत्ते लेकर घर से बाहर निकल रही हैं, ताकि चोटी काटने वालों के गिरोह से निकल सके। लोगों के मुताबिक ये सब टोटका करने से चोटी काटने वाले पास नहीं आते हैं।


लोगों का अजीब चीज देखने का दावा-

इसकी शिकार एक महिला ने बताया कि उसने बिल्ली की तरह कोई जानवर देखा था। तभी अचानक उसके सामने कुछ हुआ और वो बेहोश होकर फर्श पर गिर गई थी। इसके बाद जब होश आया तो उसकी चोटी जमीन पर थी। वहीं कई ऐसे भी मामले हैं चोटी कटने के बाद कुछ महिलाओं की तबीयत बिगड़ गई। इसे दूर करने के लिए कई लोग डॉक्टर का सहारा ले रहे हैं तो कई लोग तांत्रिकों के पास जा रहे है और इसी वजह से तांत्रिक अच्छी-खासी रकम वसूल रहे हैं। हालांकि मनोवैज्ञानिकों का कहना है कि इसके बाद पीछे दो कारण हो सकते हैं।


ये कारण है-

मॉस्ट हिस्टीरिया नाम की मानसिक समस्या। इस समस्या के तहत एक स्‍थान विशेष में रहने वाला पूरा समूह किसी अफवाह पर भरोसा कर लेता है और उसे सच मानने लगता है। और इसका परिणाम ऐसा होता है कि लोग इस तरह की हरकतें करने भी लगते हैं। इसी तरह एक बार मुंहनोचवा की खबर फैली थी जिसे आजतक किसी ने नहीं देखा। लेकिन अफवाह पर लोगों को इतना विश्वास हो गया कि सोते वक्त उन्हें लगने लगा कि कोई उन्हें नोचकर भाग रहा है।

Next Story
Share it