सत्ता जाते ही सपा के इस दिग्गज नेता के आवास पर योगी ने की करवाई
लखनऊ: नवनियुक्त लखनऊ कमिश्नर ने ज़बरदस्त एक्शन लेते हुए शिवपाल यादव समेत कई वीआईपी लोगों के आवासीय मकान मकानों का प्रस्ताव रद्द क्र दिया जिसे कमर्शियल होना था। अधिकारियों के मुताबिक 71 में से 58 आवासीय मकानों का लैंड यूज चेंज होने से रोका गया है।
ताज़ा अपडेट्स के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें
आप को बता दे अक्टूबर 2016 में हुई एलडीए बोर्ड की बैठक में यह फैसला लिया गया था कि लैंड यूज चेंज करने के लिए फीस में कटौती का फैसला लिया गया था। तब इस लिस्ट में तत्कालीन सरकार से जुड़े कई नेताओं के मकान भी शामिल थे। इसमें सपा नेता शिवपाल यादव का मकान भी शामिल था। कमिश्नर अनिल गर्ग ने सोमवार को 71 में से 58 मकानों को कमर्शियल करने का प्रस्ताव रद्द कर बोर्ड को भेज दिया है। इस लिस्ट में शिवपाल यादव, मुलायम के समधी अरविन्द सिंह बिष्ट, मुलायम की समधन अम्बी बिष्ट, पूर्व एलडीए वीसी सतेन्द्र सिंह, सचिव आवास पंधारी यादव जैसे बड़े नाम हैं, जिनके मकानों का प्रस्ताव खारिज किया गया है।
ताज़ा अपडेट्स के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें
एलडीए सचिव अरुण कुमार के मुताबिक यह प्रस्ताव अब एलडीए बोर्ड की बैठक में रखा जाएगा। उन्होंने बताया कि ये ऐसे मकान हैं जिन्होंने निर्धारित फीस तीन महीने में नहीं जमा की थी। जिन मकानों की तय समय सीमा में फीस नहीं जमा हुई है, इनमें 58 मकानों का प्रस्ताव रद्द किया गया है।एलडीए सचिव के मुताबिक आवासीय मकानों को कमर्शियल करने का फैसला अक्टूबर 2016 की एलडीए बोर्ड की बैठक में लिया गया था।