वैशाली एक्सप्रेस, भैंस से टकराने के कारण इंजन हुआ फेल
BY Jan Shakti Bureau20 Dec 2017 6:03 AM GMT
X
Jan Shakti Bureau20 Dec 2017 6:03 AM GMT
देवरिया: वैशाली सुपरफास्ट एक्सप्रेस दिल्ली से बरौनी जाते वक्त देवरिया जिला भटनी के समीप 2 भैंस टकरा गई इसमें की एक भैंस इंजन में फंस गई और इंजन फेल हो गया करीब 3 घंटे के बाद दूसरा इंजन आने पर ट्रेन रवाना हो सके
ट्रेन रुकने के कारण कड़ाके की ठंड में यात्रियों को काफी परेशानी उठानी पड़ी और साथ ही साथ इस दौरान डाउन ट्रक करीब 2 घंटे तक बाधित रहा.
भटनी रेलवे स्टेशन से करीब 2:00 बजे डाउनलोड सारी सुपरफास्ट एक्सप्रेस गुजर रही थी गेट नंबर 115 के समीप देवघाट गांव के पास दो भैंसे अचानक ट्रेन के सामने आ गई झटका लगने से 1दूर जा गिरी और जब दूसरी कट कर ट्रेन के इंजन में जा फंसी इस घटना में ट्रेन का इंजन फेल हो गया और ट्रेन काफी देर तक ट्रैक पर खड़ी रही.
पत्रकार गौरव कांत जयसवाल
Next Story