Home > प्रदेश > उत्तर प्रदेश > योगीराज: गुंडों का बोलबाला, अलीगढ़ में दो मुस्लिम भाईयों की सरेआम गोली मारकर हत्या
योगीराज: गुंडों का बोलबाला, अलीगढ़ में दो मुस्लिम भाईयों की सरेआम गोली मारकर हत्या
BY Jan Shakti Bureau7 Aug 2017 12:07 PM GMT

X
Jan Shakti Bureau7 Aug 2017 12:07 PM GMT
उत्तरप्रदेश में योगी आदित्यनाथ की सरकार बनने के बाद अपराध का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है । अब अलीगढ़ में दो भाईयों की हत्या से सनसनी फैल गई है। घटना सोमवार की है। रेलवे रोड पर सुरेश कचौड़ी वाले का इंद्रा मार्केट के पास रहने वाले फईम व आशू से विवाद था।
सोमवार को दोनों पक्ष आमने-सामने हो गए। बातों-बातों में झगड़ा इतना बढ़ा कि सुरेश ने अपनी लाइसेंसी पिस्टल से दोनों भाइयों पर फायरिंग कर दी। दोनों भाइयों की इलाज के दौरान मौत हो गई। बीते रविवार को भी दोनों पक्षों के बीच विवाद हुआ था। हत्या की सूचना पर मौके पर एसएसपी राजेश कुमार पांडे मौके पर पहुंचे और जांच शुरु की। आरोपी सुरेश वारदात के बाद से ही फ़रार है।
Next Story