Janskati Samachar
उत्तर प्रदेश

योगी सरकार में दमन से दहला लखनऊ, यूपीएसएसएससी अभ्यर्थियों ने लखनऊ में किया आत्मदाह का प्रयास

योगी सरकार में दमन से दहला लखनऊ, यूपीएसएसएससी अभ्यर्थियों ने लखनऊ में किया आत्मदाह का प्रयास
X

लखनऊ। 100 दिन का बखान करने वाली योगी सरकार ने अपनी दमनकारी नीतियों को साफ कर दिया है. नौकरी की मांग कर रहे यूपीएसएसएससी अभ्यर्थियों के विधानभवन के सामने शांतिपूर्वक प्रदर्शन कर रहे युवकों पर लाठी डंडे बरसाए, बेरोज़गारी से तंग कुछ नवजवानों ने आत्मदाह का प्रयास दिया। लाठीचार्ज से मची भगदड़ में कई अभ्यर्थी बुरी तरह घायल हो गए। वहीं पुलिस दर्जनभर अभ्यर्थियों को हजरतगंज थाने ले आई। यहां पर अपने ऊपर मिट्टी का तेल डालकर आत्मदाह का प्रयास करने वाले एक अभ्यर्थी की हालत खराब हो गई। जिसको सिविल अस्पताल भेजा गया। वहीं देर शाम अपने साथियों को छुड़ाने के लिए दर्जनों अभ्यर्थियों ने हजरतगंज थाने का घेराव कर दिया।


सीओ के आश्वासन देने पर अभ्यर्थी वापस लौटे। परीक्षा, साक्षात्कार को पास करने के बाद भर्ती पर रोक लगाने के विरोध में गत 28 जून से सैकड़ों अभ्यर्थी लक्ष्मण मेला मैदान में धरना दे रहे थे। मंगलवार को इनके प्रतिनिधिमंडल की मुख्य सचिव राजीव कुमार से मुलाकात होनी थी। लगभग चार बजे प्रतिनिधिमंडल सचिवालय में प्रमुख सचिव से मिलने पहुंचा तो उन्हें दो मिनट के अंदर बात बताने को कहा गया। अभ्यर्थियों ने बताया कि अपनी बात बताने के बाद मुख्य सचिव ने जाने को कह दिया। अमित, धर्मेंद्र सिंह, कासिफ और प्रमोद मुख्य सचिव से मिलने गए थे। वहां से उन्होंने लक्ष्मण मेला मैदान में धरने पर बैठे साथियों को बताया कि मुख्य सचिव से कुछ आश्वासन नहीं मिला। सब खत्म हो गया, कुछ नहीं होगा इतना सुनते ही सब भड़क उठे और विधानभवन का घेराव करने के लिए निकल पड़े।


सैकड़ों की संख्या में अभ्यर्थी एकजुट होकर दारुलशफा होते हुए विधानभवन पहुंच गए। यहां पर पहले तो भर्ती की मांग करते हुए सड़क पर बैठ गए। इसकी सूचना पाकर कई थानों की फोर्स वहां पहुंच गई। इसी बीच अजीत, सूरत सिंह, निति, अंकित, अभिषेक ने बोतल से मिट्टी का तेल छिड़क कर आत्मदाह का प्रयास किया। यह देखते ही पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया। एकाएक हुए लाठीचार्ज से अभ्यर्थियों में भगदड़ मच गई। इसमें कई अभ्यर्थी घायल हो गए। हालत बिगड़ी, अस्पताल भेजा: पुलिस अजीत, राहुल, अंकित, प्रमोद को हजरतगंज थाने ले आई। वहीं लक्ष्मी, रागिनी, सुधा को भी पुलिस महिला थाने ले आई। मिट्टी का तेल अजीत के बदन से शाम को भी महक रहा था।


देर शाम वह हवालात में बेहोश हो गया। जिस पर पुलिस ने उसे सिविल अस्पताल उपचार के लिए भेजा। अपने साथियों को छुड़ाने के लिए दर्जनों अभ्यर्थी देर शाम हजरतगंज थाने पहुंच गए। वह अधिकारियों से अपने साथियों को छुड़ाने की मांग करने लगे। इस पर सीओ हजरतगंज अवनीश कुमार मिश्र ने उनको जल्द छोड़ने का आश्वासन दिया। इसके बाद जाकर अभ्यर्थी वापस लक्ष्मण मेला मैदान के लिए लौटे।

Next Story
Share it