Janskati Samachar
उत्तर प्रदेश

उत्तर प्रदेश: आजम खां का योगी सरकार पर तंज़ कहा- ताजमहल गुलामी की निशानी इसे ध्वस्त कर दें

उत्तर प्रदेश: आजम खां का योगी सरकार पर तंज़ कहा- ताजमहल गुलामी की निशानी इसे ध्वस्त कर दें
X

रामपुर। पूर्व मंत्री आजम खां ने योगी सरकार पर तंज कसे और निशाना साधा। आजम ने कहा कि ताजमहल गुलामी की निशानी है, इसे ध्वस्त किया जाना चाहिए। योगी जी इसे तोडऩे का फैसला लेंगे तो हम उनका सहयोग करेंगे। तोडऩे में हम उनके साथ चलेंगे। मंगलवार को अपने आवास पर पत्रकारों से उन्होंने कहा कि पर्यटन विभाग की पुस्तिका से ताज महल को हटाए जाने के फैसले का हम स्वागत करते हैं, लेकिन यह फैसला बहुत देर से हुआ और अधूरा है। आजम ने कहा कि ताजमहल, कुतुबमीनार, दिल्ली का लाल किला, आगरा का किला, संसद भवन और राष्ट्रपति भवन गुलामी की निशानी हैं।



ये चीजें रहनी ही नहीं चाहिए। मुगल हमारे भी पूर्वज नहीं हैं। कहां से आए थे मुगल। इतिहास को पढऩे से मालूम होता है। मुख्यमंत्री के पांच दिन गोरखपुर में रहने पर आजम खां ने कहा कि देश का दूसरे नंबर का बादशाह इतना धार्मिक हो ये अच्छी बात है। योगी जी वहीं से सरकार चलाएं तो वह ज्यादा पवित्र सरकार होगी। 

Next Story
Share it