Home > प्रदेश > उत्तर प्रदेश > उत्तर प्रदेश: भाजपा नेता ने गाय को बताया हिन्दू, कहा- दफनाने के बजाए अंतिम संस्कार किया जाना चाहिए
उत्तर प्रदेश: भाजपा नेता ने गाय को बताया हिन्दू, कहा- दफनाने के बजाए अंतिम संस्कार किया जाना चाहिए
BY Jan Shakti Bureau29 July 2019 12:50 PM GMT

X
Jan Shakti Bureau29 July 2019 12:50 PM GMT
उत्तर प्रदेश में गायों की मौत पर राजनीति खूब हो रही है। बाराबंकी के भाजपा के एक नेता ने गाय का भी धर्म तय करते हुए मरने के बाद दफनाने पर आपत्ति तक दर्ज करवा दी है।
अपने बयानों से हमेशा चर्चा में बने रहने वाले भाजपा नेता बाराबंकी नगर पालिका के पूर्व चेयरमैन और नगर पालिका के चेयरमैन के पति रंजीत बहादुर श्रीवास्तव ने कहा कि गाय मुस्लिम नहीं, बल्कि हिंदू है और उसका अंतिम संस्कार भी हिंदू रीति-रिवाज के अनुसार जलाकर होना चाहिए।
खास खबर पर छपी खबर के अनुसार, उन्होंने कहा कि गाय माता का अंतिम संस्कार मुस्लिम पद्धति के अनुसार किया जा रहा है, उन्हें दफनाया जा रहा है, इस पर मुझे घोर आपत्ति है। हमारे वैदिक धर्म के अनुसार, इनका अंतिम संस्कार अग्नि को सुपुर्द करके ही करना चाहिए।
Next Story