Home > प्रदेश > उत्तर प्रदेश > उत्तर प्रदेश: मायावती का योगी सरकार पर हमला कहा यूपी की कानून व्यवस्था बिगड़ी, राजनीतिक हत्याओं का दौर हुआ शुरू
उत्तर प्रदेश: मायावती का योगी सरकार पर हमला कहा यूपी की कानून व्यवस्था बिगड़ी, राजनीतिक हत्याओं का दौर हुआ शुरू
BY Jan Shakti Bureau3 Oct 2017 6:51 PM GMT
X
Jan Shakti Bureau3 Oct 2017 6:51 PM GMT
लखनऊ। पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने कहा कि यूपी की योगी आदित्यनाथ सरकार पूरी तरह फेल है। कानून-व्यवस्था की हालत खराब है और जिले-जिले हिंसक वारदातें हो रही हैं। इलाहाबाद में बसपा के नेता राजेश यादव की हत्या पर आक्रोश व्यक्त करते हुए मायावती ने आशंका जताई कि प्रदेश में राजनीतिक हत्याओं का दौर शुरू हो गया है। तीन सदस्यीय उच्चस्तरीय कमेटी गठित कर उन्होंने राजेश के घरवालों को मदद व न्याय दिलाने की बात कहीं। आज जारी बयान में बसपा प्रमुख ने राजेश हत्याकांड से कानून व्यवस्था पर गंभीर प्रश्न खड़े होने का आरोप लगाते हुए सरकार को पूरी तरह फेल बताया। उन्होंने प्रदेश अध्यक्ष रामअचल राजभर, लालजी वर्मा व अंबिका चौधरी को शामिल करते हुए समिति को भदोही जाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पीडि़त परिवार को न्याय व सुरक्षा दिलाने के यथासंभव प्रयास करेगा। मायावती ने कहा कि इस जघन्य हत्या के अलावा दशहरा व मुहर्रम के दौरान में एक दर्जन से अधिक जिलों में तनाव व हिंसक वारदातों ने योगी सरकार की विफलताओं को फिर उजागर कर दिया है। उन्होंने कहा कि भाजपा शासित राज्यों में कट्टरवादी व सांप्रदायिक ताकतों को सरकारी संरक्षण हर स्तर पर दिया जा रहा है। गुजरात में दलितों पर लगातार अत्याचार बढऩे का हवाला देते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा की गलत नीति व नीयत का नुकसान जनता भुगत रही है।
Next Story