Home > प्रदेश > उत्तर प्रदेश > उत्तर प्रदेश: ठाकुर अजय सिंह बिष्ट की खुल गई नींद, गैंगरेप पीड़िता के पिता की मौत पर जताया शोक, कहा- दोषी कोई भी हो, बख्शा नहीं जाएगा
उत्तर प्रदेश: ठाकुर अजय सिंह बिष्ट की खुल गई नींद, गैंगरेप पीड़िता के पिता की मौत पर जताया शोक, कहा- दोषी कोई भी हो, बख्शा नहीं जाएगा
BY Jan Shakti Bureau10 April 2018 6:14 AM GMT

X
Jan Shakti Bureau10 April 2018 6:14 AM GMT
उन्नावः उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आवास के बाहर गैंगरेप पीड़िता ने आत्महत्या करने की कोशिश की। इसके बाद पीड़िता के पिता की जेल में रहस्मय हालत में मौत हो गई। जिसको लेकर विपक्षी पार्टियां योगी सरकार को निशाने पर ले रही हैं। इस मामले पर योगी ने चुप्पी तोड़ते हुए कहा कि यह एक दुखद घटना है और दोषी कोई भी हो, उसे बख्शा नहीं जाएगा। योगी ने रेप पीड़िता के पिता की मौत पर शौक प्रकट करते हुए कहा कि इस दुखद घटना पर उन्होंने एडीजी लखनऊ को इसकी जांच करने का आदेश दिया है। जो भी दोषी होगा, उसको छोड़ा नहीं जाएगा।
रविवार को सीएम योगी के आवास के सामने पीड़िता ने अपने परिवार के साथ आत्मदाह की कोशिश की थी और इसके बाद भाजपा विधायक कुलदीप सिंह सेंगर पर रेप का आरोप लगाया था। एसपी पुष्पांजलि देवी ने बताया कि रेप पीड़िता के पिता की मौत के बाद दो पुलिस अधिकारियों और चार सिपाहियों को सस्पेंड कर दिया गया।
Next Story