Janskati Samachar
उत्तर प्रदेश

योगीराज: उत्तर प्रदेश के देवरिया बाइक चोरों का आतंक, एक के बाद एक आधा दर्जन चोरी हुई बाइक

योगीराज: उत्तर प्रदेश के देवरिया बाइक चोरों का आतंक, एक के बाद एक आधा दर्जन चोरी हुई बाइक
X

देवरिया: इन दिनों देवरिया जनपद में बाइक चोरों का आतंक जारी है, जनपद के लार से चोरी गये 6 वाहनों को बरामद करने में अबतक लार पुलिस को सफलता नहीं मिल सकी है। अभी हाल में ही एक संदिग्ध के पास से चोरी के दो बरामद मोटरसाईकिलों में एक बलिया जिले के उभांव तथा दूसरी नगरा से चोरी गयी थी।


कृष्ण कुमार पुत्र शिव नारायण निवासी खरवनिया नवीन थाना लार जनपद देवरिया को पुलिस ने जेल भेज दिया। क्या पुलिस लार बाजार से एक एक कर चुराईं गयीं 6 मोटरसाईकिलों को बरामद कर पायेगी यह एक यक्ष प्रश्न है। इसका जवाब पुलिस को ही देना है। लार में मोटर साइकिल चोरों का गिरोह सक्रिय है। 4 फरवरी को कस्बा के जकील अहमद की पैशन प्रो स्टेट बैंक के सामने से चोरी हो गयी। 15 फरवरी को लार के दक्षिण मुहल्ला निवासी मुशर्रफ लारी की स्प्लेंडर शाम 5 बजे नीलू क्लाथ के सामने से चोरो ने उठा लिया।


लार चौक निवासी माइकल एंजिलो की स्पेंलडर 27 फरवरी को सेन्ट्रल बैंक के सामने से चोरी हो गयी। लगातार परेशान वाहन स्वामी थाने का चक्कर लगाते रहे अंततः 27 फ़रवरी को पुलिस ने तीनों अलग अलग घटनाओं को एक साथ दर्ज किया। केस लिखने के बाद भी पुलिस नही जगी। चोर फिर जग गये। लार के गयागिर निवासी विनोद यादव की बाइक 17 मार्च को स्टेट बैंक के सामने से और हरखौली निवासी मनोज पांडेय की पल्सर सेन्ट्रल बैंक के सामने से 21 मार्च को चोरी हो गयी। इन दोनों घटनाओं को पुलिस ने एक साथ जोड़कर 22 मार्च की रात में दर्ज किया। लार के ही चौक वार्ड के चंन्दन कन्नौजिया की बाइक 20 मार्च को गजेंड़ी मोड़ से गायब हुयी जिसका केस भी नहीं दर्ज हुआ। लार पुलिस स्थानीय बाजार से चोरी गयी एक भी मोटरसाइकिल नहीं बरामद कर सकी है।

Next Story
Share it