Janskati Samachar
उत्तर प्रदेश

VIDEO: योगी राज में पुलिस की हैवानियत, गिड़गिड़ाता रहा नाबालिग नहीं आया रहम

VIDEO: योगी राज में  पुलिस की हैवानियत, गिड़गिड़ाता रहा नाबालिग नहीं आया रहम
X

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के महाराजगंज से एक दर्दनाक घटना सामने आई है। यहां चोरी के आरोप में एक नााबालिग की दो पुलिस वालों ने मिलकर जमकर पिटाई की दी। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि दो सिपाही एक नाबालिग को प्रताड़ित करते नजर आ रहे है। मानवता को शर्मसार करने यह मामला महाराजगंज पनियरा थाने के मुजरी चौकी का है। जहां के चौकी इंचार्ज के एन शाही है। सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो में वो अपने एक सिपाही के साथ बल्ली के सहारे किशोर के दोनों पैर पर चढ़ जाते है। जिसमें नाबालिग बुरी तरह चीख रहा है लेकिन दारोगा जी उसकी बढ़ती चीख के साथ अपने तेवर और सख्त कर देते है। लड़का दया करने की मांग करते हुए रोता है, लेकिन पुलिसकर्मी उस पर दया नहीं करते. यहीं नहीं दोनों पुलिसकर्मियों के वरिष्ठ अधिकारी भी उस लकड़ी के टुकड़े पर चढ़कर संतुलन बनाने के लिए प्रयास करते हैं, जिससे यह युवक दर्द के मारे चीख उठता है।


दारोगा के डंडे के हर बार के साथ किशोर की कराहट दोगुनी हो जाती है। बताया जा रहा है कि पुलिस किशोर को पनियरा थाने में चोरी के आरोप में लेकर आई थी। पनियरा पुलिस चोरी के आरोपी और उसकी बहन के साथ 14 दिनों तक लगातार अमानवीय व्यवहार किया। वीडियो में कड़ी के टुकड़े से उस युवक को दर्द देने के थोड़ी दे बाद ही एक पुलिसकर्मी उस नााबालिग को डंडे से मारना शुरू कर देता है और बार-बार उसे गाली देता है। पुलिसकर्मी यहीं नहीं रूकता गाली देने के बाद उस युवक पर थप्पड़ और लात की बरसात कर देता है। मिली जानकारी के मुताबिक पनियरा थाना क्षेत्र के उस्का की रहने वाली सरिता देवी दो बच्चों के साथ रहती हैं। 16 सितम्बर की शाम घर मे ताला बंद करके मायके गई थी। उसके आने पर घर का ताला टूटा मिलने पर अवाक रह गई, घर मे रखे पैसे और जेवरात गायब थे। उसने चोरी की सूचना 100 डायल पर दिया। महिला की तहरीर पर पुलिस आरोपियों को पकड़ा और ये हाल किया। बताया जा रहा है कि गांव की ही एक महिला ने उस नााबालिग पर चोरी का आरोप लगाया था और उसके खिलाफ शिकायत दर्ज कराया थी। जिसके बाद पूछताछ के लिए उसे पुलिस स्टेशन लाया गया था।

नोट- जनशक्ति समाचार इस वायरल वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है।

Next Story
Share it