अविश्वास प्रस्ताव के सवाल पर क्यों रामगोपाल ने खुद को दे डाली गाली?
BY Jan Shakti Bureau19 July 2018 10:30 AM GMT
X
Jan Shakti Bureau19 July 2018 8:13 PM GMT
लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर बहस से पहले नेता अपनी प्रतिक्रिया दे रहे थे. इसी दौरान समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता रामगोपाल यादव ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है. न्यूज़ एजेंसी ANI के रिपोर्टर ने जब उनसे अविश्वास प्रस्ताव पर उनका मत पूछा तो वह गुस्सा हो गए और आपत्तिजनक शब्द भी इस्तेमाल कर दिए. जब अविश्वास प्रस्ताव पर उनका स्टैंड पूछा गया तो उन्होंने कहा 'आप नहीं जानते हमारा स्टैंड क्या है? रोज पूछते हैं बता दीजिए बिल्कुल @#?/# समझते हैं हम लोगों को'
#WATCH Samajwadi Party MP Ram Gopal Yadav on being asked about party's stand on #NoConfidenceMotion, uses a cuss word. pic.twitter.com/R9AhlU2hhQ
— ANI (@ANI) July 19, 2018
मोदी सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर शुक्रवार को संसद में चर्चा होनी है. इसके साथ शिवसेना के भी वोट पर खबरें तेज हो गई है. न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक, महाराष्ट्र में बीजेपी का समर्थन कर रही शिवसेना अविश्वास प्रस्ताव के खिलाफ वोट करेगी. मतलब वह इस मुद्दे पर सरकार का समर्थन करेगी.
Shiv Sena will vote against the #NoConfidenceMotion. The party has issued a whip for its MPs, directing them to support the govt. pic.twitter.com/ltNNFX4qai
— ANI (@ANI) July 19, 2018
Next Story