भीम आर्मी चीफ की गिरफ़्तारी के खिलाफ कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन
BY Jan Shakti Bureau12 Jun 2017 10:32 AM GMT

X
Jan Shakti Bureau12 Jun 2017 10:48 AM GMT
देवबंद में दलित महिलाओं ने भीम आर्मी के संस्थापक चन्द्रशेखर उर्फ रावण की गिरफ्तारी के विरोध में सोमवार को एडीएम कार्यालय का घेराव करते हुए प्रदर्शन व नारेबाजी की। उन्होंने मुजफ्फरनगर-देवबंद-सहारनपुर मार्ग पर जाम लगाने का भी प्रयास किया। लेकिन पुलिस की चौकसी के चलते यह महिलाएं जाम नहीं लगा पाईं। पुलिस व महिलाओं के बीच तीखी नोकझोंक भी हुई।
जिस के बाद महिलाएं एसडीएम को ज्ञापन देकर वापस चली गईं। दूसरी ओर दलितों के हंगामे के मद्देनजर देवबंद तहसील क्षेत्र के 20 से अधिक गांव की ओर जाने वाले रास्तों पर पुलिस बल लगाया गया है। पुलिस को सूचना है कि इन गांव से दलित एडीएम कोर्ट तक आएंगे।
वही भीम आर्मी के कार्यकर्ता अजय को पुलिस ने बेहट से सोमवार को गिरफ्तार कर लिया। लेकिन गिरफ्तारी के बाद अजय के समर्थकों ने बेटह कोतवाली को घेर लिया। साथ ही उन्होंने जाम भी लगाने का प्रयास किया। हालांकि पुलिस ने उन्हें रोक लिया।
Next Story