Janskati Samachar
उत्तर प्रदेश

सीएम योगी आदित्यनाथ के ट्रस्ट को फ़र्ज़ी कंपनी ने लगाया लाखों का चूना

सीएम योगी आदित्यनाथ के ट्रस्ट को फ़र्ज़ी कंपनी ने लगाया लाखों का चूना
X

लखनऊ: प्रदेश में ठगों का मनोबल इतना बढ़ा हुआ है कि प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ट्रस्ट को भी चूना लगाने सफल रहे। मामला मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ट्रस्ट गोरखनाथ पीठ द्वारा संचालित एक अस्पताल का है जहां सस्ते उपकरण देने के नाम पर ठगों ने 1.62 लाख का चूना लगा दिया।


सूत्रों के मुताबिक कुछ सप्ताह पूर्व मुंबई की एक कंपनी ने अस्पताल के अधिकारियों से संपर्क कर सस्ते और अच्छी गुणवत्ता के मैडीकल किट उपलब्ध कराने की बात कही। अस्पताल प्रशासन ने उपकरणों की गुणवत्ता परखने के बाद बाजार रेट की जानकारी प्राप्त की और उपकरण बाजार से सस्ता होने पर फ़र्ज़ी कंपनी के लोगों से डील फाइनल करते हुए उनके मुंबई स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा के खाते में 1.62 लाख रुपए ट्रांसफर कर दिया।


आप को बता दें की अस्पताल प्रशासन को इस बात की भनक तक नहीं लगी कि वह ठगी का शिकार हो रहा है। तय समय पर आर्डर नहीं मिलने पर कथित कंपनी के अधिकारियों से संपर्क किया तो उनका मोबाइल बंद मिला। कई दिनों तक उनसे संपर्क नहीं होने पर, अस्पताल प्रशासन को ठगी का एहसास हुआ।मुख्यमंत्री के गोरखपुर आने पर इस बात की जानकारी उन्हें दी गई। इसके बाद अस्पताल प्रशासन ने गोरखनाथ थाने में मामले की शिकायत दर्ज कराई। मामला हाई प्रोफाइल होने के कारण पुलिस इस मामले में कुछ भी कहने से कतरा रही है।

Next Story
Share it