Home > प्रदेश > उत्तर प्रदेश > योगी विरोध प्रकरण: कुलपति ने छात्रों को किया सस्पेंड, जाने क्या है छात्रों का अपराध
योगी विरोध प्रकरण: कुलपति ने छात्रों को किया सस्पेंड, जाने क्या है छात्रों का अपराध
BY Jan Shakti Bureau10 Jun 2017 2:16 AM GMT
X
Jan Shakti Bureau10 Jun 2017 2:16 AM GMT
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की नीतियों के विरोध में काले झंडे दिखाने वाले आठ छात्रों को लखनऊ यूनिवर्सिटी प्रसाशन ने निलंबित कर दिया है। यही नहीं यूनिवर्सिटी परिसर में भी इन छात्रों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है। जिन छात्रों का निलंबन हुआ है उनके के नाम- सतवंत सिंह, नितिन राज, पूजा शुक्ला, अनिल कुमार यादव (मास्टर), अंकित कुमार सिंह, राकेश कुमार, मधुर्य सिंह, अपूर्वा वर्मा हैं। आरोप है की इन छात्रों ने सीएम योगी के खिलाफ जमकर नारेबाजे की थी।
क्या था मामला?
'हिन्दवी स्वराज दिवस' समारोह में हिस्सा लेने जा रहे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के काफिले को गेट नंबर एक पर इन छात्रों ने रोककर जमकर नारेबाजी की थी और काले झंडे दिखाए थे। अचानक हुए बवाल से सकते में आई पुलिस ने आनन-फानन में प्रदर्शनकारी छात्रों को खदेड़ दिया। दर्जनभर से अधिक छात्रों को हिरासत में भी लिया गया था। जिसके बाद नाराज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ के डीएम कौशल राज शर्मा और एसएसपी दीपक कुमार को तलब कर जवाब माँगा। कार्यक्रम में योगी आदित्यनाथ ने उनको काला झंडे दिखने वाले छात्रों को नक्सली बता दिया।
क्या है छात्रों के विरोध का कारण?
लखनऊ विश्वविद्यालय में जिस कार्यक्रम में सीएम योगी आदित्यनाथ आमंत्रित थे, आरोप है की उस कार्यक्रम के आयोजन में छात्र कल्याण निधि से 25 लाख रुपए खर्च किए गए थे। इसी बात से नाराज़ छात्रों ने मुख्यमंत्री के काफिले के सामने आ गए और जम कर विरोध किया, वही मामला प्रकाश में आने के बाद वित्त अधिकारी बचाव की मुद्रा में दिख रहे हैं।
Next Story