योगीराज: नौकरी मांग रहे टीचरों पर पुलिस ने बरसवाई लाठियां
BY Jan Shakti Bureau9 Jun 2017 2:20 AM GMT
X
Jan Shakti Bureau9 Jun 2017 2:20 AM GMT
लखनऊ: मध्यप्रदेश में शिवराज के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार में सरकारी दमन का घिनौना रूप देखने को मिला, वही योगी सरकार की पुलिस भी दमन के रास्ते पर है। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने नौकरी मांगने पहुंचे कंप्यूटर टीचरों पर पुलिस से जमकर लाठी भंजवाई।
प्राप्त सुचना के अनुसार उत्तर प्रदेश माध्यमिक कंप्यूटर अनुदेशक एसोसिएशन के नेतृत्व में सीएम आवास का घेराव करने जा रहे कंप्यूटर अनुदेशकों को पुलिस ने लाठी भांज कर खदेड़ दिया। बुधवार को अपनी मांगों को लेकर अनुदेशक माध्यमिक शिक्षा निदेशालय से मुख्यमंत्री आवास की ओर प्रदर्शन करते हुए जा रहे थे। बीच रास्ते में ही पुलिस ने उनको रोका जिसके बाद उनके बीच धक्कामुक्की होने लगी।
अनुदेशकों की भीड़ को तितर बितर करने के लिए पुलिस को लाठियां भांजनी पड़ी। जिसमें कई अनुदेशकों को चोटें भी आईं। बाद में अनुदेशकों ने विशेष सचिव को ज्ञापन सौंप कर उनके समक्ष अपनी मांगें रखीं। मुख्यमंत्री आवास से थोड़ी दूरी पर ही पुलिस ने उन्हें रोका लेकिन वे आगे जाने के लिए अड़ गए। जिसके बाद पुलिस ने लाठियां फटकारनी शुरू कर दी। उन्हें वहां से खदेड़ दिया गया।
एसोसिएशन के अध्यक्ष साजदा पंवार के नेतृत्व में काफी संख्या में अनुदेशकों ने पहले माध्यमिक शिक्षा निदेशालय पर काफी देर तक धरना प्रदर्शन किया। इसके बाद सभी मुख्य मंत्री आवास की ओर जाने लगे।
Next Story