Janskati Samachar
उत्तर प्रदेश

उत्तर प्रदेश में 'जंगल राज' RSS की शाखा हटाने पर योगी ने किया SP का तबादला

उत्तर प्रदेश में जंगल राज RSS की शाखा हटाने पर योगी ने किया SP का तबादला
X

आगरा में विवादित जगह पर 19 जून को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) की शाखा लगाने से रोकने वाले एसपी सिटी कुंवर अनुपम सिंह का तबादला कर दिया गया है. हालांकि राज्य सरकार इसे रूटीन ट्रांसफर बता रही है, लेकिन आरएसएस की शाखा रोकने के बाद मचे हंगामे और उसके 4 दिन के भीतर हुए तबादले ने सवाल खड़े कर दिए हैं. शनिवार देर शाम योगी सरकार ने नौकरशाही में बड़े बदलाव किए. चार डीएम सहित सात आईएएस बदले तो दो आईपीएस का भी तबादला किया गया, लेकिन इसमें आगरा के एसपी सिटी के तबादले ने योगी सरकार पर सवाल खड़ा कर दिए. दरअसल, 19 जून को आगरा में पुलिस द्वारा आरएसएस की शाखा को रोकने पर बवाल हो गया. गुस्साए बीजेपी के कार्यकर्ता थाने पर पहुंच गए और उन्होंने पुलिस कार्रवाई के विरोध में हंगामा कर दिया और ताजगंज स्थित पुरानी मंडी के पास धरने पर बैठ गए. हंगामे की सूचना मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे. मौके पर पहुंचे एडीएम सिटी का कहना था कि पूरे मामले की जांच की जा रही है.


प्रशासन ने तब कहा था कि जो भी पुलिसकर्मी इसमें दोषी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. पुलिस का मानना है कि जहां शाखा लगाई जा रही थी वह विवादित स्थल है. पहले वहां उर्स के आयोजन को भी रुकवाया जा चुका है. विवादित जगह पर 6 महीने से फोर्स तैनात है. मामला थाना ताजगंज की पावन धाम कॉलोनी का है. वहीं संघ के स्वयंसेवकों का कहना है कि पावन धाम कॉलोनी में प्रतिदिन शाखा लगती है. शाखा संचालक मनोज जसावत 4 दिन से बाहर थे. इसलिए शाखा नहीं लग रही थी. 19 जून की शाम को विधिवत शाखा प्रारंभ कराई गई. इसी दौरान एकता चैकी के प्रभारी राजकुमार वहां पहुंच गए और शाखा समाप्त करने को कहा तो हंगामा मच गया. बरहाल इस तबादले पर सवाल उठना लाजमी था और सवाल उठा भी क्योंकि आईएएस के तबादलों की सूची में यह एकमात्र आईपीएस का तबादला है जो किसी खास मकसद से किया गया लगता है.

Next Story
Share it