Home > प्रदेश > उत्तर प्रदेश > योगीराज: उत्तर प्रदेश में नहीं थम रहा महिलाओं उत्पीड़न, हरदोई में अधेड़ तांत्रिक ने किया मासूम से रेप
योगीराज: उत्तर प्रदेश में नहीं थम रहा महिलाओं उत्पीड़न, हरदोई में अधेड़ तांत्रिक ने किया मासूम से रेप
BY Jan Shakti Bureau5 Aug 2017 7:28 AM GMT

X
Jan Shakti Bureau5 Aug 2017 7:28 AM GMT
हरदोईः उत्तरप्रदेश में योगी सरकार की लाख सख्ती के बाद भी महिलाओं और बच्चियों पर होने वाले गंभीर अपराध थमने का नाम नहीं ले रहे है। हरदोई में एक बीमार किशोरी के साथ बुरी आत्मा का साया बता कर एक अधेड़ उम्र के तांत्रिक ने रेप की वारदात को अंजाम दे दिया। वहीं किशोरी के परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी तांत्रिक के खिलाफ मामला दर्ज़ कर लिया है। दरअसल यह शर्मनाक मामला हरदोई के मल्लावा कोतवाली इलाके का है। कसबे में रहने वाली एक 15 साल की किशोरी के परिजनों का आरोप है कि उनकी पुत्री की तबियत कुछ रोज से खराब चल रही थी।
जिसका वो इलाज़ भी करवा रहे थे, लेकिन कोई फायदा ना होने पर मोहल्ले के रहने वाले हाफिज इस्लाम ने उसके ऊपर बुरी आत्मा का साया बता कर झाड़ फूक करने को कहा। परिजनों का आरोप है कि पिछले 10 दिन से वो लगातार घर आकार झाड़ फूक कर रहा था। कल उसने उनकी पुत्री को अकेले कमरे में बुलाया और घर के बाकी लोगो को बाहर कर दिया। जिसके बाद उसने उसकी पुत्री के साथ दुष्कर्म किया।
तांत्रिक की इस हरकत के बाद परिजन सीधे थाने पहुंचे और उन्होंने आरोपी तांत्रिक के खिलाफ मामला दर्ज़ कराया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज़ करके किशोरी को मेडिकल परिक्षण के लिए भेजा है, वही तांत्रिक की तलाश शुरू कर दी है।
Next Story