Home > प्रदेश > उत्तर प्रदेश > योगीराज: भाजपा सांसद ने मेरी पत्नी और बेटी को बंधक बनाकर रख लिया, पीड़ित नंदकिशोर का बड़ा आरोप!
योगीराज: भाजपा सांसद ने मेरी पत्नी और बेटी को बंधक बनाकर रख लिया, पीड़ित नंदकिशोर का बड़ा आरोप!
BY Jan Shakti Bureau17 Aug 2017 6:03 PM GMT

X
Jan Shakti Bureau17 Aug 2017 6:03 PM GMT
फर्रुखाबाद के नंदकिशोर ने भाजपा सांसद मुकेश राजपूत पर अपनी पत्नी व नाबालिग पुत्री को रखने का आरोप लगाया है। दोनों को सांसद से मुक्त कराने की गुहार गुरुवार को कलक्ट्रेट में प्रमुख सचिव नवनीत सहगल से लगाई। उन्होंने जांच कर कार्रवाई कराने की जिम्मेदारी डीएम को सौंपी है। समीक्षा बैठक के बाद जाते समय लिंजीगंज निवासी नंद किशोर राजपूत प्रमुख सचिव के पैरों पर गिर पड़ा।
पुलिस अधीक्षक को संबोधित शिकायती पत्र में उनको दिया। पत्र के मुताबिक उसकी शादी कासगंज जिले के थाना नगला खुशकरी निवासी संध्या के साथ 9 फरवरी 2000 को हुई थी। 2001 में उसके एक बेटी पैदा हुई। वह छपाई मजदूरी का काम करने के कारण घर पर नहीं रह पाता था। वर्ष 2006 में घर पहुंचा तो पता चला कि पत्नी बेटी को साथ लेकर चली गई। तब पुलिस में गुमशुदगी दर्ज कराई।
Next Story