योगीराज: चाचा ने भतीजी को जिंदा जलाया, वजह कर देगी हैरान
BY Jan Shakti Bureau4 Oct 2017 6:50 AM GMT

X
Jan Shakti Bureau4 Oct 2017 6:50 AM GMT
हरदोईः यूपी के हरदोई जिले में रिश्तों को तार-तार करता हुआ एक दिलदहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक मां ने अपने ही देवर पर आरोप लगाया है कि उसने उसकी बेटी को जिंदा जलाकर मौत के घाट उतार डाला। जानकारी के मुताबिक मामला बेहटागोकुल थाना क्षेत्र के भदौना गांव का है, जहां के रामकुमार की पुत्री पम्मी 20 वर्ष संदिग्ध अवस्था में आग से जल गई। जिसको इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया लेकिन उसने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। इस मामले में पम्मी की मां सन्नो का आरोप है कि उसके देवर प्रेमकुमार ने घर में घुसकर उसकी पुत्री को मारा-पीटा फिर तेल डालकर आग लगा दी। मृतिका की मां ने बताया कि उसकी पुत्री का विवाह सर्रा थाना सुरसा निवासी अंकित के साथ तय है। लड़की उसी के साथ फोन पर बात कर रही थी। जिससे नाराज होकर उसके चाचा ने यह कदम उठाया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है की लड़की का विवाह तय हुआ था जो बाद में टूट गया था, इससे वह आहत थी। लड़की ने खुद आग लगाई या उसे आग लगाई गई पुलिस अब इस मामले की जांच कर रही है। फिलहाल पुलिस ने मां की तहरीर पर आरोपी चाचा के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Next Story