Home > प्रदेश > उत्तर प्रदेश > योगी के मंत्री ने CM योगी को दी धमकी, गाजीपुर के डीएम नहीं हटे तो दे देंगे इस्तीफा
योगी के मंत्री ने CM योगी को दी धमकी, गाजीपुर के डीएम नहीं हटे तो दे देंगे इस्तीफा
BY Jan Shakti Bureau3 July 2017 9:19 AM GMT

X
Jan Shakti Bureau3 July 2017 9:19 AM GMT
लखनऊ। उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार में कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर गाजीपुर में धरना पर बैठेंगे। राजभर यहां के जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री को हटाने की मांग को लेकर चार जुलाई को धरना देंगे। उनका साफ कहना है कि अगर डीएम को नहीं हटाया गया तो वह चार को ही मंत्रिमंडल से अपना इस्तीफा दे देंगे। उत्तर प्रदेश विधानसभा में भारतीय जनता पार्टी के सहयोगी दल भारत सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (SBSP) के अध्यक्ष तथा कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने गाजीपुर के डीएम की कार्यशैली पर सवाल उठाया है।
UP Minister&BJP ally SBSP chief OP Rajbhar to sit on dharna against Ghazipur DM,accuses him of mistreating party workers.Threatens to resign pic.twitter.com/n1Mvfc664Z
— ANI UP (@ANINewsUP) July 2, 2017
ओमप्रकाश राजभर ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को चार जुलाई तक का समय दिया है। योगी आदित्यनाथ सरकार में कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने अपनी ही सरकार के सामने मुसीबत खड़ी कर दी है। गाजीपुर डीएम संजय कुमार खत्री के खिलाफ भाजपा की सहयोगी दल भासपा चार जुलाई को प्रदर्शन करेगी। राणा अजीत और अरविंद राजभर धरना देंगे। सुहेलदेव पार्टी का धरना प्रदर्शन चार जुलाई को होगा। ओम प्रकाश राजभर और उनकी पार्टी प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सहयोगी दल है।ओम प्रकाश राजभर ने आरोप लगाया है कि डीएम उनकी बात नहीं सुन रहे हैं।
उनकी ही पार्टी के कार्यकर्ताओं का उत्पीड़न किया जा रहा है। डीएम के इशारे पर ही भासपा के गाजीपुर जिला अध्यक्ष के खिलाफ एससी एसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज करवाया गया है।गाजीपुर के जहूराबाद से विधायक कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर के रवैये के कारण योगी सरकार की मुसीबत बढ़ती दिखाई दे रही है। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा है कि डीएम गाजीपुर संजय कुमार खत्री समाजवादी पार्टी के इशारे पर काम कर रहे हैं। अगर सरकार ने इसका संज्ञान नहीं लिया तो वो इस्तीफा दे देंगे। योगी आदित्यनाथ सरकार के मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने अपनी सरकार को कठघरे में खड़ा कर दिया है।
Next Story