बिजनेस आइडिया: बिना पैसों के शुरू करें ये 5 काम होगी लाखों में कमाई!
BY Jan Shakti Bureau15 Aug 2017 12:10 PM IST
X
Jan Shakti Bureau15 Aug 2017 12:22 PM IST
कई बार जब हम खुद का बिजनेस शुरु करने का प्लान बना रहे होते हैं तो हमारे सामने सबसे बड़ी अड़चन आती है पैसा। पैसा किसी भी बिजनेस की बुनियादी जरूरत होता हैऔर बिना पैसे के कोई बिजनेस शुरु करने के बारे में सोचा भी नहीं जा सकता है। पर हम यहां आपको कुछ ऐसे बिजनेस आइडिया बताएंगे जिसमें पैसों की जरूरत बेहद मामूली है या फिर ना के बराबर है और इन बिजनेस आइडिया से आप हजारों लाखों की कमाई कर भी कर सकते हैं। आप इस बिजनेस को फुल टाइम या फिर पार्ट टाइम शुरु कर सकते हैं।
स्टार्टअप इंस्ट्रक्टर
यह सबसे अधिक फायदा देने वाला बिजनेस आइडिया है जिसे बिना किसी निवेश के प्रारंभ किया जा सकता है। यदि आपको कई वर्षों से व्यापार करने का अनुभव है तो आप इसे भी एक बिजनेस आइडिया की तरह उपयोग में ला सकते हैं। इस बिजनेस के लिए पर्याप्त ज्ञान और किसी विशेष फील्ड में कौशल की आवश्यकता होती है जिसकी सहायता से दूसरों की मदद की जा सके।
यूट्यूब वीडियो चैनल
आपको यूट्यूब या फेसबुक पर साइन अप करने के लिए किसी कौशल की आवश्यकता नहीं होती। एक बार जब आप अपना वीडियो चैनल बना लेते हैं फिर आप किसी भी विषय पर अपना ब्लॉग लिख सकते हैं। आजकल गेम ब्लॉगिंग बहुत लोकप्रिय है। यदि आप फीफा या क्लैश रोयाल जैसे गेम खेलते हैं तो यह आपके पैसे कमाने का जरिया बन सकता है।
इवेंट मैनेजमेंट
इवेंट मैनेजमेंट एजेंसी बिजनेस के लिए बहुत ही अधिकारपूर्ण और प्लानिंग स्किल्स की आवश्यकता होती है। किसी इवेंट मैनेजमेंट स्कूल से ग्रेजुएशन करना आपके लिए अच्छा है हालाँकि यह आवश्यक नहीं है। इवेंट मैनेजमेंट बिजनेस में आपके ग्राहक कंपनियां, इंस्टीट्यूट, कपल्स, धार्मिक संस्थान, राजनीतिक नेता, एनजीओ आदि होते हैं।
ऑफिस सप्लाइज
ऑफिस सप्लाइज़ एक अन्य फायदे वाला बिजनेस है जिसे आप अपने घर से प्रारंभ कर सकते हैं। स्कूल, इंस्टीट्यूट और ऑफिस इस बिजनेस के मुख्य ग्राहक होते हैं। ऑफिस सप्लाइज बिजनेस के लिए बातचीत के कौशल और इन्वेंटरी मैनेजमेंट के कौशल की आवश्यकता होती है।
Next Story