Home > भोजपुरी सिनेमा > तालिबानी चेहरे का भारतीय संस्करण है यह वीडियो, जानिए क्रूर मानिसकता की कहानी!
तालिबानी चेहरे का भारतीय संस्करण है यह वीडियो, जानिए क्रूर मानिसकता की कहानी!
BY Jan Shakti Bureau13 Jun 2017 7:21 AM IST
X
Jan Shakti Bureau13 Jun 2017 7:21 AM IST
चूरू। सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो तेज़ी से वायरल हो रहा है, वीडियो में पड़ताड़ना को देख कर तालिबानी संस्कृति की याद ताज़ा हो जाती है.
आप को बता दें कि यह वीडियो राजस्थान के चूरू का है, यहां कथित प्रेम-प्रसंग के मामले में पूर्व सरपंच और उनके परिजनों ने 25 वर्षीय युवक को बांधकर पहले तो बुरी तरह पीटा, फिर उसके सिर के बाल और पैर के नाखून उखाड़ दिए गए। यही नहीं आरोपियों ने घटना का वीडियो भी बनाया।
चूरू के मोतीसिंह की ढाणी में हुई इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद अब मामला सामने आया है। युवक राजकुमार गंभीर हालत में जयपुर के महात्मा गांधी अस्पताल में भर्ती है। लोहसना बड़ा निवासी युवक के साथ यह घटना एक जून को हुई। युवक के चाचा घनश्याम ने बताया कि युवती के परिजनों ने युवती से फोन कराकर उनके भतीजे राजकुमार को अपने गांव में बुलाया।
वहां हड़ियाल के पूर्व सरपंच जुगलाल और कुछ लोगों ने उसे बंधक बना लिया और यह बर्बरता की। सूचना मिलने के बाद राजकुमार के चाचा रात करीब ढाई बजे कुछ लोगों को साथ लेकर वहां पहुंचे। आरोपियों से मिन्नत करने के बाद उन्होंने राजकुमार को छोड़ा।
घटना को लेकर राजकुमार के बड़े भाई भंवरलाल जाट ने मामला दर्ज कराया है। रिपोर्ट में कहा गया है कि करीब एक साल पहले टमकोर में स्कूल में राजकुमार फोटोग्राफी करने गया था। उस समय मोतीसिंह की ढाणी निवासी इस युवती की राजकुमार से मुलाकात हुई थी।
Next Story