Aaryan Khan ने एड के लिए कराया अपना स्टाइलिश फोटोशूट, Photos देखकर Shah Rukh Khan ने पूछा- ग्रे टी-शर्ट मेरी तो नहीं?
बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान ने बीते दिनों एक ब्रैंड के लिए अपना फोटोशूट कराया जिसकी तस्वीरें इंटरनेट पर सभी का ध्यान आकर्षित कर रही हैं.
BY Jan Shakti Bureau14 Sep 2022 7:55 PM GMT

X
Aaryan Khan ने एड के लिए कराया अपना स्टाइलिश फोटोशूट, Photos देखकर Shah Rukh Khan ने पूछा- ग्रे टी-शर्ट मेरी तो नहीं?
Jan Shakti Bureau14 Sep 2022 7:55 PM GMT
Aaryan Khan Hot Photoshoot: बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान ने बीते दिनों एक ब्रैंड के लिए अपना फोटोशूट कराया जिसकी तस्वीरें इंटरनेट पर सभी का ध्यान आकर्षित कर रही हैं. फोटोज में आर्यन अपना स्वैग दिखाते अपने कूल ड्यूड स्टाइल में नजर आए. फोटोज पर जहां उनकी मॉम गौरी खान और बहन सुहाना खान ने जमकर प्यार बरसाया वहीं पिता शाहरुख खान ने अपने कॉमिक अंदाज से अपने बेटे को भी बख्शा. उन्होंने कमेंट करते हुए लिखा, "सच में अच्छे लग रहे हो!!... और जैसा कि कहते हैं, कि जो बाप में खामोश रह जाता है... वह बेटे में बोलता है. वैसे वो ग्रे टी-शर्ट मेरी है!!!"
Next Story