Janskati Samachar
देश

BIG NEWS: टूलकिट मामले में हुई दिशा रवि की गिरफ्तारी, पुलिस कर रही है इन 2 संदिग्धों की तलाश

किसान आंदोलन से जुड़ी टूलकिट सोशल मीडिया पर शेयर करने के आरोप में पर्यावरण से जुड़े मुद्दों पर काम करने वाली दिशा रवि को बेंगलुरू से गिरफ्तार कर लिया गया है। गिरफ्तारी के बाद दिशा रवि को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से दिशा को 5 दिन की न्यायिका हिरासत में भेजा गया।

Disha Ravi arrested in toolkit case, police is searching for these 2 suspects
X

नई दिल्ली: किसान आंदोलन से जुड़ी टूलकिट सोशल मीडिया पर शेयर करने के आरोप में पर्यावरण से जुड़े मुद्दों पर काम करने वाली दिशा रवि को बेंगलुरू से गिरफ्तार कर लिया गया है। गिरफ्तारी के बाद दिशा रवि को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से दिशा को 5 दिन की न्यायिका हिरासत में भेजा गया।

बता दें कि यह वहीं टूलकिट है जिसे स्वीडिश पर्यावरण कार्यकर्ता ग्रेटा थनबर्ग ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया था, लेकिन बाद में उसे डिलीट कर लिया था। खबरों के मुताबिक दिशा रवि की गिरफ्तारी की शुरुआत है और पुलिस इस केस में दो और संदिग्धों की तलाश में जुटी हुई है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इन संदिग्धों के नाम शांतनू और निकिता हैं। इन्हें खोजने के लिए दिल्ली पुलिस की टीम मुंबई और कुछ अन्य जगहों पर छापेमारी कर रही है। इसी के साथ बेंगलुरु पुलिस ने जानकारी दी है कि 'उन्हें दिल्ली से आ रही पांच सदस्यों की साइबर पुलिस के बारे में पहले से कोई जानकारी नहीं थी। दो महिला पुलिस कर्मियों के साथ यह टीम शनिवार दोपहर बेंगलुरु पहुंची थी।'

दिशा पर आरोप है कि 'उन्होंने किसानों से जुड़ी टूलकिट में बदलाव करते हुए कुछ चीजें जोड़ी और उसे फॉरवर्ड कर दिया और जब ग्रेटा थनबर्ग ने टूलकिट को शेयर किया, तब दिशा रवि ने ही ग्रेटा को चेताया था कि टूलकिट सार्वजनिक हो गया है। बाद में ग्रेटा ने इसे डिलीट कर दिया और फिर इसका एडिटेड वर्जन शेयर किया था।'

जानें, दिशा पर लगे आरोप के बार में?

वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि 'रवि को पूछताछ के लिए उनके घर से हिरासत में लिया गया और बाद में टूलकिट बनाने और उसे शेयर करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। दिशा रवि बेंगलुरु के एक निजी कॉलेज से BBA की पढ़ाई कर चुकी हैं और वह 'फ्राइडेज फॉर फ्यूचर इंडिया' नामक संगठन की संस्थापक सदस्य भी हैं।'

दिशा रवि टूलकिट का संपादन करने वालों में से एक है और दस्तावेजों को बनाने और उसे फैलाने के मामले में मुख्य साजिशकर्ता हैं। अधिकारी ने आगे बताया कि 'दिशा रवि का लैपटॉप और मोबाइल फोन आगे की जांच के लिए जब्त किया गया है। साथ ही पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि क्या वह और भी लोगों के संपर्क में थी, जो इस मामले में संलिप्त हैं।'

कांग्रेस ने किया गिरफ्तारी का विरोध

बताते चले कि कांग्रेस पार्टी ने दिशा रवि की गिरफ्तारी का विरोध किया है। कांग्रेस नेता पी. चिदंबरम ने ट्वीट करते हुए लिखा कि 'भारत बेतुका रंगमंच बन रहा है और यह दुखद है कि दिल्ली पुलिस उत्पीड़कों का औजार बन गई है। मैं दिशा रवि की गिरफ्तारी की कड़ी निंदा करता हूं और सभी छात्रों और युवाओं से आग्रह करता हूं कि वे निरंकुश शासन के खिलाफ आवाज उठाएं।'

पी. चिदंबरम ने एक और ट्वीट करते हुए लिखा 'भारत के लिए चीन की घुसपैठ से ज्यादा खतरनाक एक टूलकिट है। यदि माउंट कार्मेल कॉलेज की 22 वर्षीया छात्रा और जलवायु कार्यकर्ता दिशा रवि देश के लिए खतरा बन गई है, तो भारत बहुत ही कमजोर बुनियाद पर खड़ा है। चीनी सैनिकों द्वारा भारतीय क्षेत्र में घुसपैठ की तुलना में किसानों के विरोध का समर्थन करने के लिए लाया गया एक टूक किट अधिक खतरनाक है!' इतना ही नहीं कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने भी दिशा की गिरफ्तारी का विरोध किया है। उन्होंने लिखा कि 'यह पूर्ण रूप से अत्याचार है, यह अनुचित उत्पीड़न और धमकी है।'

जानें, क्या होती है टूलकिट?

आपको बता दें कि टूलकिट में ट्विटर के जरिए किसी अभियान को ट्रेंड कराने से संबंधित दिशानिर्देश और जानकारी होती है। दिल्ली पुलिस के 'साइबर प्रकोष्ठ ने भारत सरकार के खिलाफ सामाजिक, सांस्कृतिक और आर्थिक युद्ध छेड़ने के लक्ष्य से 'टूलकिट के 'खालिस्तान समर्थक निर्माताओं के खिलाफ 4 फरवरी को प्राथमिकी दर्ज की थी।

इस मामले में कई अज्ञात लोगों के खिलाफ आपराधिक षड्यंत्र, राजद्रोह और अन्य आरोप में भारतीय दंड संहिता की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया था। तो वहीं, दिल्ली पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने इससे पहले संवाददाता सम्मेलन में कहा था कि 'शुरुआती जांच से पता चला है कि दस्तावेज के तार खालिस्तान-समर्थक समूह 'पोएटिक जस्टिस फाउंडेशन से जुड़े हैं।'

उन्होंने आगे कहा कि '26 जनवरी को हुई हिंसा सहित पिछले कुछ दिनों के घटनाक्रमों पर ध्यान देने पर पता चला है कि 'टूलकिट में बताई गई योजना का अक्षरश: क्रियान्वयन किया गया है। इसका लक्ष्य भारत सरकार के खिलाफ सामाजिक, सांस्कृतिक और आर्थिक युद्ध छेड़ना है।'

Next Story
Share it