Janskati Samachar
देश

Petrol Diesel Price Today: तेल कंपनियों ने जारी किए पेट्रोल-डीजल के आज के रेट, जानें अपने शहर में प्रति लीटर का भाव

Petrol Diesel Price Today: महंगाई के मोर्चे पर आम लोगों के लिए राहत भरी खबर है। सरकारी तेल कंपनियों ने आज (1 Janurary) के लिए पेट्रोल (Petrol) और डीजल (Diesel) का भाव जारी कर दिया है। साल 2022 के पहले दिन भी तेल की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

Petrol Diesel Price Today: तेल कंपनियों ने जारी किए पेट्रोल-डीजल के आज के रेट, जानें अपने शहर में प्रति लीटर का भाव
X

Petrol Diesel Price Today: महंगाई के मोर्चे पर आम लोगों के लिए राहत भरी खबर है। सरकारी तेल कंपनियों ने आज (1 Janurary) के लिए पेट्रोल (Petrol) और डीजल (Diesel) का भाव जारी कर दिया है। साल 2022 के पहले दिन भी तेल की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया गया है। तकरीबन से पेट्रोल और डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है। सरकारी तेल कंपनियों ने लगातार 58वें दिन ईंधन की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया है।

आज भी पेट्रोल का दाम जस का तस बना हुआ है। आज भी पेट्रोल-डीजल के दामों में कोई बदलाव न होने से उपभोक्ताओं को काफी राहत मिली है। आपको बता दें कि 03 नवंबर को एक्साइज ड्यूटी में कटौती के बाद से राष्ट्रीय स्तर पर पेट्रोल और डीजल के भाव स्थिर हैं।

देश के प्रमुख शहरों में पेट्रोल-डीजल के दाम

दिल्ली में पेट्रोल का दाम 95.41 रुपये जबकि डीजल का दाम 86.67 रुपये प्रति लीटर है। मुंबई में पेट्रोल की कीमत 109.98 रुपये व डीजल की कीमत 94.14 रुपये प्रति लीटर है। कोलकाता में पेट्रोल का दाम 104.67 रुपये जबकि डीजल का दाम 89.79 रुपये लीटर है। वहीं चेन्नई में भी पेट्रोल 101.40 रुपये लीटर है तो डीजल 91.43 रुपये लीटर है।

देश के प्रमुख शहरों में क्या है आज पेट्रोल-डीजल का रेट

  • -देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 95.41 रुपए और डीजल 86.67 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है।
  • -देश की व्यापारिक राजधानी मुंबई में पेट्रोल 109.98 रुपए और डीजल 94.14 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है।
  • -कोलकाता में पेट्रोल 104.67 रुपए और डीजल 89.79 रुपए प्रति लीटर की दर से बिक रहा है।
  • -चेन्नई में पेट्रोल 101.51 रुपए और डीजल 91.52 रुपए प्रति लीटर के भाव से बिक रहा है।
  • -शिलांग में पेट्रोल 99.28 रुपए प्रति लीटर और डीजल 88.75 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है।
  • -गंगटोक में पेट्रोल 98.50 रुपए और डीजल 83.55 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है।
  • -पोर्ट ब्लेयर में पेट्रोल 82.96 रुपए और डीजल 77.13 रुपए प्रति लीटर की दर से बिक रहा है।
  • -लखनऊ में पेट्रोल 95.28 रुपए तो डीजल 86.85 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है।
  • -हैदराबाद में पेट्रोल 108.20 रुपए और डीजल 94.62 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है।
  • -एनसीआर क्षेत्र नोएडा में पेट्रोल 95.64 रुपए और डीजल 87.14 रुपए प्रति लीटर की दर से बिक रहा है।
  • -जयपुर में पेट्रोल 107.50 रुपए और डीजल 91.46 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है।
  • -शिमला में पेट्रोल 96.61 रुपए और डीजल 80.35 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है।
  • -पणजी में 96.55 रुपए और डीजल 87.49 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है।
  • -पटना में पेट्रोल 106.44 रुपए और डीजल 91.09 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है।
  • -देहरादून में पेट्रोल 94.00रुपए और डीजल 87.03 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है।
  • -भुवनेश्वर में पेट्रोल 102.27 रुपए और डीजल 91.61 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है।
  • -रांची में पेट्रोल 99.11 और डीजल 91.56 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है।
  • -बेंगलुरु में पेट्रोल 100.58 रुपए और डीजल 85.01 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है।


इस वजह से देश में महंगा है पेट्रोल और डीजल

आपको बता दें कि पेट्रोल डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसका दाम लगभग दोगुना हो जाता है। विदेशी मुद्रा दरों के साथ अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड की कीमतें क्या हैं, इस आधार पर रोज पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है।

अपने शहर में ऐसे जानें पेट्रोल-डीजल के भाव

आपको बता दें कि पेट्रोल-डीजल के भाव रोजाना बदलते हैं और सुबह 6 बजे अपडेट हो जाते हैं। पेट्रोल-डीजल का रोज़ का रेट आप SMS के जरिए भी जान सकते हैं। इंडियन ऑयल के कस्टमर RSP के साथ शहर का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर और BPCL उपभोक्ता RSP लिखकर 9223112222 नंबर पर भेज जानकारी हासिल कर सकते हैं। वहीं, HPCL उपभोक्ता HP Price लिखकर 9222201122 नंबर पर भेजकर भाव पता कर सकते हैं।

Next Story
Share it