Home > प्रदेश > उत्तर प्रदेश > UP: पूर्व मंत्री गायत्री प्रजापति के भतीजे का शव अमेठी में रेल ट्रैक पर मिला, मृतक के भाई ने लगाया ये आरोप
UP: पूर्व मंत्री गायत्री प्रजापति के भतीजे का शव अमेठी में रेल ट्रैक पर मिला, मृतक के भाई ने लगाया ये आरोप
अमेठी के प्रभारी निरीक्षक श्याम सुंदर ने बताया कि परिजनों के मुताबिक, 20 साल का शुभम 11 फरवरी की शाम को घर से निकला था और शुक्रवार सुबह उसका शव अमेठी के खरौना के पास रेल पटरी पर मिला.
BY Jan Shakti Bureau12 Feb 2021 7:07 AM GMT
X
Jan Shakti Bureau12 Feb 2021 7:07 AM GMT
अमेठी: उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री गायत्री प्रसाद प्रजापति ( Gayatri Prasad Prajapati) के भतीजे शुभम प्रजापति (Shubham Prajapati) का शव शुक्रवार को अमेठी (Amethi) में खरौना गांव के पास रेल पटरी से बरामद किया गया.
अमेठी के प्रभारी निरीक्षक श्याम सुंदर ने बताया कि परिजनों के मुताबिक शुभम (20) 11 फरवरी की शाम को घर से निकला था और शुक्रवार सुबह उसका शव अमेठी के खरौना के पास रेल पटरी पर मिला.
प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) शव का पोस्टमार्टम एवं अन्य विधिक कार्रवाई करा रही है. उन्होंने बताया कि शव से सिर कटा हुआ था और पास ही पड़ा था. गौरतलब है कि शुभम पूर्व मंत्री गायत्री प्रसाद प्रजापति का भतीजा है. गायत्री प्रसाद प्रजापति कई आपराधिक मामलों में जेल में बंद है.
Next Story