Janskati Samachar
उत्तर प्रदेश

Farmers Protest: अखिलेश यादव ने मोदी सरकार की खोली पोल, कह दी ये बड़ी बात

Farmers Protest: अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने ट्वीट किया है कि जब बेबस किसान की न सुनी जाती फ़रियाद, हुकूमत के ग़रूर की वो हिला देते हैं बुनियाद!

Farmers Protest Akhilesh Yadav targets Modi government
X

Farmers Protest: अखिलेश यादव ने मोदी सरकार की खोली पोल, कह दी ये बड़ी बात

लखनऊ. केन्द्रीय कृषि कानूनों (Central agricultural laws) के विरोध में किसानों का आंदोलन (Kisan Andolan) लगातार बड़ा होता जा रहा है. किसान पिछले एक हफ्ते से लगातार दिल्ली के बॉर्डर (Delhi Border) पर जमे हुए हैं, वहीं दिल्ली कूच की तैयारी में जुटे किसानों को मनाने की सरकार हर मुमकिन कोशिश कर रही है. इस बीच 2 दिन पहले बेनतीजा रही किसान संगठनों और सरकार के बीच बैठक आज एक बार फिर होने वाली है. वहीं दूसरी तरफ इस मुद्दे पर विपक्षी पार्टियों ने सियासत भी तेज कर दी है.


मामले में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव और कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने बीजेपी सरकार पर निशाना साधा है. अखिलेश ने इसके साथ ही सभी पार्टी कार्यकर्ताओं और जनता से अपील की है कि किसानों को हर संभव मदद करें, डॉक्टर उनकी सहायता करें. अखिलेश यादव ने ट्वीट किया है, "जब बेबस किसान की न सुनी जाती फ़रियाद, हुकूमत के ग़रूर की वो हिला देते हैं बुनियाद!"

इससे पहले अखिलेश यादव ने लिखा, "हम कृषि क़ानूनों के इस संघर्ष में अपने अन्नदाता भाइयों के लिए आटा, दाल, चावल की कमी नहीं होने देंगे. हम सपा के कार्यकर्ताओं व आम जनता से अपील करते हैं कि वो अन्नदाता की हर संभव मदद करें. डॉक्टरों से विशेष आग्रह है कि वो बुजुर्ग किसानों का ख़्याल रखें."

Next Story
Share it