Janskati Samachar
देश

सारण प्रमंडल में पंचायत स्तर पे सशक्त होगा अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ - प्रदीप देव

सारण प्रमंडल में पंचायत स्तर पे सशक्त होगा अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ - प्रदीप देव
X

गोपालगंज। एक संवाददाता सारण प्रमंडल में अति पिछड़ा प्रकोष्ठ को सशक्त व मजबूत बनाकर आगामी विधानसभा चुनाव में दो तिहाई बहुमत से महागठबंधन के नेतृत्व में बिहार में सरकार बनेगी । उक्त बातें राजद अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के नवनियुक्त प्रदेश महासचिव प्रदीप देव ने एक प्रेस ब्यान जारी कर कही । उन्होंने कहा कि संगठन को पंचायत स्तर तक मजबूत बनाने की कवायद चल रही है । संगठन के कार्यकर्ताओं के माध्यम से केंद्र सरकार व नीतीश कुमार की जनविरोधी नीतियों को जन जन तक पहुंचाने का कार्य किया जाएगा । राजद अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के एक एक कार्यकर्ता घर घर पहुंचकर नीतीश सरकार की गलत नीतियों से लोगों को अवगत कराएगा । श्री देव ने कहा कि अति पिछड़ा वर्ग के युवाओं का रुझान तेजस्वी यादव के प्रति काफी तेजी से बढ़ रहा है, जिसका लाभ पार्टी को विधानसभा चुनाव में मिलेगा । राजद अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष एमएलसी प्रो रामबली चंद्रवंशी के आह्वान पर नीतीश कुमार व भाजपा की डबल इंजन की सरकार को उखाड़ फेंकने का संकल्प लिया गया है । राज्य में बेरोजगारी सबसे बड़ी समस्या है । वहीं सरकार अपना गुणगान करने में व्यस्त है । ये डबल इंजन की सरकार जमीनी हकीकत से कोसो दूर है । 15 साल में राज्य के पिछड़ा व अतिपिछड़ा समाज को अपमानित होना पड़ा है । लालू यादव के राज में अति पिछड़ा समाज सीना तानकर चलता था । एनडीए की सरकार में हमारे समाज को हाशिये पर भेज दिया गया । नीतीश कुमार के पास सरकार चलाने का कोई विजन नही है । युवाओं का आक्रोश आगामी विधानसभा में दिखाई देगा । सरकारी सम्पतियों को बेचा जा रहा है । अपराधी बेलगाम है । प्रतिदिन लूट , बलात्कार , हत्या , डकैती जैसे संगीन अपराधों की संख्या बढ़ी है । नीतीश सरकार सत्ता के मद में चूर है । आरएसएस व भाजपा की गोद मे बैठकर कुर्सी पर बैठकर राज्य के अतिपिछड़ा समाज को हाशिये पर भेजने का काम किया गया है ।

Next Story
Share it