" वन नेशन वन राशन कार्ड " का कार्य गोपालगंज में जल्द ही शुरू होगा - संदीप यादव
About one nation one ration card
BY Admin210 July 2021 5:56 AM GMT

X
Admin210 July 2021 5:56 AM GMT
पटना :- संदीप यादव ने बताया कि यह योजना मोबाइल नंबर पोर्टेबिलिटी (MNP) की तरह है. मोबाइल पोर्ट में आपका नंबर नहीं बदलता है और आप देशभर में एक ही नंबर से बात करते हैं. इसी तरह, राशन कार्ड पोर्टेबिलिटी में आपका राशन कार्ड नहीं बदलेगा. इसे अब डिजीटल राशन कार्ड के तौर पे बनाया जायेगा। अगर आसान भाषा में समझें तो एक राज्य से दूसरे राज्य में जाने पर आप अपने राशन कार्ड का इस्तेमाल कर सकते हैं. इस कार्ड से दूसरे राज्य से भी सरकारी राशन खरीद सकते है
संदीप ने उदाहरण देते हुए समझाया कि मान लीजिए कि पवन कुमार बिहार का निवासी है और उसका राशन कार्ड भी बिहार का है. अब वह इस राशन कार्ड के जरिए बिहार या दिल्ली में भी उचित मूल्य पर सरकारी राशन खरीद सकेगा. उन्होंने बताया कि इससे भ्रष्टाचार और फर्जी राशन कार्ड में कमी आएगी. मतलब कि किसी भी तरह की सीमा या नियमों का बंधन नहीं होगा. वह देश के किसी भी राज्य में राशन खरीद सकता है.उन्होंने कहा कि जल्द ही इस राशन कार्ड को डिजिटल राशन कार्ड के तौर पे विकसित किया जायेगा और इसे जितना जल्द हो सके गोपालगंज जिले में इसका कार्य शुरू हो जायेगाNext Story