Janskati Samachar
Top News

पत्नी ने ससुराल जाने से मना किया तो पति ने ससुर और साली को उतारा मौत के घाट

पत्नी ने ससुराल जाने से मना किया तो पति ने ससुर और साली को उतारा मौत के घाट
X

मध्य प्रदेश। देश में रोजाना किसी ना किसी राज्य से हत्या, लूटपाट के मामले सामने आते रहते है. इस बार एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसे जानकर आप हैरान रह जाएंगे. जहां छोटी-सी लड़ाई ने एक ऐसा विकराल रूप धारण कर लिया. जिसे सोचा भी नहीं जा सकता है. जी हां, Madhya Pradesh के दमोह जिले से एक ऐसा ही मामला सामने आया है, जहां पति ने अपने ससुर और साली को जान से मार दिया. वहीं बीवी को भी गंभीर रूप से घायल कर दिया है.

बताया जा रहा है कि महिला पन्ना जिले की थी. जिसका नाम द्रौपदी बताया जा रहा है. द्रौपदी अपने ससुराल में खुश नहीं थी. इस कारण वह अपने मायके रहने आई हुई थी. लेकिन, जब उसका पति लेने आया तो जाने से इंकार कर दिया. क्योंकि, ससुराल में सही बर्ताव नहीं हो रहा था. जिस पर विवाद ने तूल पकड़ लिया.

इस विवाद के बाद द्रौपदी के पति ने मंगलवार को अपने ससुर, साली अनी और बीवी द्रौपदी पर हमला कर दिया. इस पर पुलिस ने बताया कि इस जानलेवा हमले में ससुर और साली की तो मौत हो गई. लेकिन, वहीं द्रौपदी की हालत अभी भी गंभीर है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर हिरासत में ले लिया है.

Next Story
Share it