योगीराज: राजधानी लखनऊ में मीडिया हाउस पर गुंडों का धावा, मीडियाकर्मियों की पिटाई, महिला पत्रकारों से अभद्रता:जानिए क्या है मामला

Update: 2017-07-22 04:04 GMT

लखनऊ: योगी सरकार ने अपराधमुक्त प्रदेश का नारा दिया था लेकिन प्रदेश अपराध की आग में जल रहा है। बदमाशों के हौसले इतने बढ़ गए हैं कि अब मीडिया भी सुरक्षित नहीं है। लखनऊ से प्रकाशित होने वाले एक सांध्य दैनिक के कार्यालय पर कुछ दबंगई लोगों ने दिनदहाड़े हमला कर दिया। दरअसल मामला दो दिन पहले गोमतीनगर थाना क्षेत्र का है। बताया जा रहा है कि यहां दो गाड़ियों में भर कर पहुंचे दंबगों ने सांध्य दैनिक अखबार 4PM के कार्यालय को अपना निशाना बनाया।


दबंगों ने न सिर्फ दफ्तर में घुसकर तोड़फोड़ की, बल्कि कर्मचारियों से मारपीट भी की। बताया यह भी जा रहा है कि दंबगों ने महिला पत्रकारों से भी अभद्रता की। फिलहाल यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, लेकिन फिर भी दिनदहाड़े हुई इस वारदात में लखनऊ पुलिस एक भी आरोपी को अभी तक गिरफ्तार नहीं कर सकी है, जिसके चलते गुरुवार को सैकड़ों पत्रकारों ने प्रदेश के मुख्य सचिव राजीव कुमार, प्रमुख सचिव गृह अरविंद कुमार, प्रमुख सचिव सूचना अवनीश अवस्थी और डीजीपी सुलखान सिंह से मिले और घटना के 24 घंटे बाद भी आरोपियों की गिरफ्तारी न होने पर रोष जताया।


पत्रकारों का आरोप है कि अखबार के दफ्तर के अंदर घुसकर हमले जैसी गंभीर घटना को पुलिस गंभीरता से नहीं ले रही है। पत्रकारों ने मुख्यमंत्री को संबोधित एक पत्र मुख्य सचिव राजीव कुमार को सौंपकर जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की। इस दौरान मुख्य सचिव ने दोषियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी का आश्वासन दिया और कहा कि पत्रकारों की सुरक्षा के प्रति उनकी सरकार गंभीर है। वहीं प्रमुख सचिव गृह अरविंद कुमार ने कहा कि यह मामला उनके संज्ञान में है और एसएसपी से उन्होंने बात भी की थी।


उन्होंने कहा कि अखबार के दफ्तर के अंदर घुसकर हमला करना गंभीर है और इस पर पुलिस प्रभावी कार्रवाई करेगी। लेकिन इस दौरान जब पत्रकारों ने संजय शर्मा की सुरक्षा की मांग की तो प्रमुख सचिव ने कहा कि संजय शर्मा की सुरक्षा की हमारी पूरी जिम्मेदारी है। इन अफसरों से पत्रकारों के मिलने के बाद एसएसपी दीपक कुमार 4पीएम के दफ्तर पहुंचे और संपादक संजय शर्मा से घटना के बारे में जानकारी ली। साथ ही उन्होंने इस मामले में अब तक हुई कार्रवाई से भी अवगत कराया और जल्द दोषियों को गिरफ्तार करने की बात कही।

Similar News