बीफ फेस्ट का आयोजन कर बैन का किया विरोध: पढ़ें पूरी खबर

Update: 2017-05-27 15:51 GMT

 तिरुवनंतपुरम: पशु बाजारों में बीफ के लिए जानवरों के खरीदने-बेचने पर प्रतिबंध के केंद्र के फैसले के खिलाफ विरोध जताने के लिए केरल के कई हिस्सों में 'बीफ फेस्ट' का आयोजन किया गया। सत्तारुढ़ CPM की अगुवाई वाली LDF, विपक्षी कांग्रेस के नेतृत्व वाले UDF और उनके युवा प्रकोष्ठों ने मार्च निकाले और राज्यभर में उत्सव का आयोजन किया।

ताज़ा ख़बरों से जुड़े रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करना मत भूलिए

हालांकि मुख्यमंत्री पिनारायी विजयन ने कहा कि वह इस मुद्दे पर प्रधानमंत्री से संपर्क करेंगे। केरल में बड़े पैमाने पर गोमांस की खपत होती है। केंद्र सरकार ने बीफ के लिए पशु बाजार से जानवरों की खरीद-फरोख्त पर प्रतिबंध लगा दिया है। इस कदम से मांस और चमड़े के निर्यात और व्यापार के प्रभावित होने की आशंका है। सूबे की राजधानी में सचिवालय के बाहर प्रदर्शन हुए और प्रदर्शनकारियों ने सड़क के किनारे गोमांस पकाया और उसे बांटा।प्रदर्शन की अगुवाई करने वाले डीवाईएफआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहम्मद रियाज ने कहा, ''केंद्र सरकार के प्रति अपना विरोध जाहिर करने के लिए हम गोमांस खाएंगे। हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को यह बताना चाहते हैं.'' मुख्यमंत्री विजयन ने कहा कि वह आज शाम प्रधानमंत्री को पत्र भेजेंगे। 

ताज़ा ख़बरों से जुड़े रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करना मत भूलिए 


Similar News