सामने आया भाजपा का दोहरा चरित्र, पुरे देश गाय माता, गोवा में माता का मांस खा सकते हैं टूरिस्ट
नई दिल्ली: गोवा के टूरिज्म मिनिस्टर मनोहर अजगाँवकर ने रविवार को मीडिया से बातचीत में कहा कि गोवा में बीफ पर कोई बैन नही है,उन्होंने कहा कि गोवा में बीफ पर बैन नही है,टूरिस्ट जो चाहे खा सकते है. ये बयान गोवा के मिनिस्टर ने कोलकाता में आयोजित ट्रेवल और टूरिज्म फेयर के दौरान दिया. उन्होंने कहा कि जानवरों को वध के लिए खरीददारी पर बैन का गोवा के टूरिज्म सेक्टर पर कोई प्रभाव नही होगा.