Bihar Election 2020:किसी भी वक्त जारी हो सकती है पहली लिस्ट, BJP ने कई पुराने चेहरों के काटे टिकट

Bihar Chunav 2020: बिहार में पहले फेज के चुनाव में 28 अक्टूबर को वोटिंग होनी है ऐसे में सभी दलों द्वारा प्रत्याशियों के नाम का ऐलान किया जा रहा है.

Update: 2020-10-05 09:00 GMT

पटना: बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Election 2020) को लेकर सभी दल अपने उम्मीदवारों के नाम का ऐलान करने लगे हैं. ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि शाम 3 बजे तक बीजेपी की तरफ से भी बिहार चुनाव को लेकर प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर दी जाएगी. इस बीच सूत्रों के मुताबिक, भाजपा ने कई पुराने उम्मीदवारों के टिकट काट दिए हैं. पार्टी ने इस बार कई नए चेहरों को भी मौका दिया है. हालांकि, इन बातों की आधिकारिक पुष्टि औपचारिकता मात्र रह गई है.

पार्टी ने अमरपुर से मृणाल शेखर का टिकट काटा है, तो वहीं बेलहर से मनोज यादव और नोखा से रामेश्वर चौरसिया का भी टिकट काट दिया है. ये सभी सीटें जेडीयू के कोटे में गई हैं. झाझा से बीजेपी के विधायक रविंद्र चरण यादव का बीजेपी ने टिकट काट दिया है. वह झाझा से सीटिंग विधायक थे. झाझा सीट जेडीयू के पाले में गई है. इसके अलावा पार्टी ने अपने दो प्रवक्ताओं प्रेमरंजन पटेल और संजय टायगर का टिकट काटा है. सूर्यगढ़ा से प्रेमरंजन पटेल, जबकि संजय टाइगर आरा से उम्मीदवारी की रेस में थे.

दरअसल, सोमवार को बिहार में एक साथ जेडीयू और आरजेडी ने अपने पार्टी के उम्मीदवारों के नाम का ऐलान करना शुरू कर दिया है. ऐसे में बीजेपी ने भी शाम तक पार्टी की पहली लिस्ट जारी करने का फैसला लिया है. जदयू ने सूर्यगढ़ा से रामानंद, अगियांव प्रभु राम, करहगर से वशिष्ठ सिंह, जगदीशपुर से सुशम लता कुशवाहा, झाझा से दामोदर रावत, मोकामा से राजीव लोचन, बरबीघा से सुदर्शन, चकाई से संजय प्रसाद, घोसी से राहुल कुमार, एमएलसी मनोरमा देवी, बेलहर से मनोज यादव, जहानाबाद से कृष्णनंद वर्मा, मसौढ़ी नूतन पासवान, रफीगंज से अशोक कुमार सिंह, अमरपुर से जयंत राय, दिनारा से जय कुमार सिंह को सिम्बल दिया है.

Similar News