BJP को झटका देकर जानिए किस फॉर्मूले पर नीतीश कुमार महागठबंधन में बनाना चाहते हैं जगह?
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार क्या एक बार फिर अपना पाला बदलने वाले हैं ? ये सवाल इसलिए क्योंकि पिछले कुछ दिनों से ऐसे कयास लग रहे हैं कि वो बीजेपी को झटका देकर महागठबंधन में शामिल हो जाएंगे। लेकिन ऐसे कयासों को नीतीश कुमार की नई रणनीति के तहत भी जोड़कर देखा जा रहा है। सवाल उठता है कि क्या बीजेपी पर सियासी दबाव बनाने के लिए नीतीश कुमार चाल चल रहे हैं या सच में उन्होंने बीजेपी से अलग होने का इरादा बना लिया है। पिछले दिनों नीतीश कुमार ने लालू प्रसाद यादव के तबियत के बारे में हालचाल जाना था, तबसे इस कयास पर और भी बल मिल गया। हालांकि तेजस्वी यादव ये जरूर कहते नजर आ रहे है कि नीतीश चाचा के लिए महागठबंधन के रास्ते हमेशा के लिए बंद हो चुके हैं लेकिन कांग्रेस नीतीश को लेकर सॉफ्ट दिखाई दे रहे रही है।