BJP को झटका देकर जानिए किस फॉर्मूले पर नीतीश कुमार महागठबंधन में बनाना चाहते हैं जगह?

Update: 2018-07-07 08:00 GMT

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार क्या एक बार फिर अपना पाला बदलने वाले हैं ? ये सवाल इसलिए क्योंकि पिछले कुछ दिनों से ऐसे कयास लग रहे हैं कि वो बीजेपी को झटका देकर महागठबंधन में शामिल हो जाएंगे। लेकिन ऐसे कयासों को नीतीश कुमार की नई रणनीति के तहत भी जोड़कर देखा जा रहा है। सवाल उठता है कि क्या बीजेपी पर सियासी दबाव बनाने के लिए नीतीश कुमार चाल चल रहे हैं या सच में उन्होंने बीजेपी से अलग होने का इरादा बना लिया है। पिछले दिनों नीतीश कुमार ने लालू प्रसाद यादव के तबियत के बारे में हालचाल जाना था, तबसे इस कयास पर और भी बल मिल गया। हालांकि तेजस्वी यादव ये जरूर कहते नजर आ रहे है कि नीतीश चाचा के लिए महागठबंधन के रास्ते हमेशा के लिए बंद हो चुके हैं लेकिन कांग्रेस नीतीश को लेकर सॉफ्ट दिखाई दे रहे रही है।                         




 


नीतीश के मन में क्या है ?                     

सुशासन बाबू को लेकर कांग्रेस और आरजेडी के नेताओं में दो फांड़ होने के भी संकेत मिल रहे हैं। कांग्रेस का एक बड़ा खेमा महागठबंधन के लिए नीतीश को जरूरी बता रहे हैं तो दूसरी तरफ कुछ आरजेडी नेता नीतीश कुमार को मौकापरस्त बता रहे हैं। इस बीच चर्चा तो इस बात की भी है कि नीतीश कुमार महागठबंधन में लौटते हैं तो हो सकता है कि वाराणसी से मोदी के खिलाफ लोकसभा चुनाव लड़ें। क्योंकि महागठबंधन को एक मजबूत नेता की तलाश है जो मोदी को टक्कर दे सकें और नीतीश कुमार ऐसे में मुफीद बैठते हैं। हालांकि ये अभी तक कयास हैं। लंबे समय से नीतीश कुमार के मन में दिल्ली की कुर्सी हैं लेकिन सियासी मजबूरी की वजह से कभी इधर तो कभी उधर होते रहे हैं। लेकिन इस बार महागठबंधन छोड़कर बीजेपी के साथ जाना नीतीश के लिए घाटे का सौदा हो गया। ऐसे में देखना दिलचस्प होगा की सियासी नफा-नुकसान पर बारीक नजर रखने वाले नीतीश कुमार का अगला कदम कितना कारगर होगा।

Similar News