सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो के बारे में फेसबुक पर लिखा जा रहा है कि जम्मू में जबरदस्ती दुकानें बंद करवाने पहुंचे हिंदुस्तान के ठेकेदारों को सिखों ने सिखाया जबरदस्त सबक। इस वीडियो को सबसे पहले भक्तों के पापा नाम के फेसबुक पेज से अपलोड किया गया। वीडियो अपलोड होने के घंटे भर के अंदर ही लगभग 1 लाख लोग इसे देख चुके हैं।
करीब 3000 लोग इसे अपने वॉल पर शेयर भी कर चुके हैं। वीडियो पर लोगों के बेहद तल्ख कमेंट्स भी आ रहे हैं। लोग लिख रहे हैं कि अच्छा सबक मिला इन लोगों को, देश भर में इन लोगों ने माहौल खराब कर रखा है। इस वायरल वीडियो में दिख रहा है कि बाइक पर कुछ लोग पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए घूम-घूम कर दुकानें बंद करवा रहे हैं। इन लोगों में कुछ ने भगवा गमछे भी ले रखे हैं। दुकान बंद करवाने का कुछ सिख विरोध कर रहे हैं। एक सिख इनसे अड़ जाता है कि ये दुकानें बंद करवाने से क्या होगा, हम अपनी दुकान नहीं बंद करेंगे।
Full View
इसपर थोड़ी देर में वहां काफी भीड़ इकट्ठा हो जाती है। कुछ पुलिसवाले भी मौके पर पहुंच जाते हैं। देखते ही देखते वहां बहस इतनी तेज हो जाती है कि कुछ सिख लड़के दुकान बंद करवाने आए एक शख्स की पुलिस के सामने ही पिटाई करने लग जाते हैं। सिखों द्वारा दुकानें बंद करवाने आए लोगों की पिटाई का ये वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो को जम्मू का बताया जा रहा है, हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं है। वीडियो में कुछ गाड़ियां नजर आ रही हैं जिन पर जम्मू-कश्मीर के नंबर प्लेट लगे हैं। आपको बता दें कि इस वायरल वीडियो की जनशक्ति न्यूज़ किसी भी तरह से पुष्टि नहीं करता है।