नई दिल्ली: पूर्व प्रधानमंत्री और कांग्रेस नेता मनमोहन सिंह ने पीएम नरेंद्र मोदी को चिट्ठी लिखकर तीन मूर्ति कॉम्प्लेक्स स्थित देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू मेमोरियल में किए जा रहे बदलाव पर अपनी आपत्ति जाहिर की है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पूर्व प्रधानमंत्री ने चिट्ठी में लिखा है कि नेहरू न सिर्फ़ कांग्रेस के बल्कि पूरे देश के नेता थे। इसलिए उनके म्यूज़ियम के नेचर और कैरेक्टर को नहीं बदला जाना चाहिए।
लिहाज़ा पंडित नेहरू की स्मृतियों से जुड़े तीन मूर्ति कॉम्पलेक्स में किसी प्रकार का बदलाव नहीं करना चाहिए। पिछले हफ्ते भेजे गए पत्र में मनमोहन सिंह ने दिवंगत प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का भी जिक्र किया है। उन्होंने अटल सरकार के बारे में लिखा की पूर्व पीएम वाजपेयी के छह साल के कार्यकाल के दौरान एक बार भी दोनों स्थलों में किसी भी बदलाव की कोशिश नहीं हुई। लेकिन अब ऐसा होना भारत सरकार का एजेंडा लग रहा है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक सरकार तीन मूर्ति कॉम्पलेक्स में नेहरू मेमोरियल म्यूज़ियम और लाइब्रेरी की जगह को मिलकर सभी प्रधानमंत्रियों के म्यूज़ियम स्थापित करने की तैयारी में है। कांग्रेस आरोप लगा रही है कि सरकार नेहरू की विरासत को खत्म करना चाहती है। दिल्ली का तीन मूर्ति भवन देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू का निवास था, जिसे उनके निधन के बाद इसे म्यूजिम बना दिया गया था।