अभी अभी : PU छात्रसंघ चुनाव में महागठबंधन से अध्य्क्ष पद की उम्मीदवार भाग्य भारती का नामांकन पत्र गायब ,मचा हड़कम्प

Update: 2018-11-26 20:44 GMT

पटना: पटना विश्वविद्यालय छात्रसंघ चुनाव में महागठबंधन से अध्य्क्ष पद की उम्मीदवार भाग्य भारती का नाम नामांकन सूची से गायब होने पे हड़कम्प मच गया है,जिससे छात्रों में जबर्दस्त रोष देखने को मिल रहा है भाग्य भारती अपने महागठबंधन के साथियो के साथ कुलपति आवास के सामने धरने पे बैठ गयी ,देखते देखते सैकड़ो छात्र कुलपति के खिलाफ नारेबाजी करते हुए इकट्ठा हो गए,छात्रों का कहना है कि ये सब कुलपति के मिलीभगत के कारण ये साजिश रची जा रही है।ताकि छात्र संघ चुनाव में महागठबंधन को जीतने से रोका जा सके।
तो वही पटना विश्वविद्यालय अध्य्क्ष (छात्र राजद) राहुल यादव का कहना की ये पूरी तरह से लोकतंत्र पे हमला है ,छात्रों के अधिकार पे हमला है,जिसको किसी भी कीमत पे बर्दास्त नही किया जाएगा,अगर VC द्वारा महागठबंधन पद की प्रत्याशी भाग्य भारती का नामांकन पत्र गायब कर दिया गया है।तो महागठबंधन के सभी 33 उम्मीदवार चुनाव से वापस हो जायेंगे तथा ऐसे ही फर्जीवाड़ा करके अगर विरोध के हर आवाज़ को दबाने का प्रयास होगा तो ऐसी जनविरोधी नीतीश सरकार के विरोध में हम समांतर छात्रसंघ के गठन की ओर आगे बढ़ेंगे।

Similar News